मंडी जिले के सराज में खूब उड़ा गुलाल, पहाड़ी नाटी और पंजाबी गानों पर लोगों ने लगाए ठुमके - हिमाचल में होली मनाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी जिले के सराज में रंगो का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वैसे तो होली 8 मार्च को है लेकिन हर वर्ष की भांति छोटी काशी मंडी में हमेशा ही होली से एक दिन पहले से मनाई जाती है. लेकिन इस बार जिले में दो दिन पहले ही होली मनाई जा रही है. ऐसे में आज जिला भर में होली की धूम रही. क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक ही रंग में नजर आ रहे थे. सराज में लोगों ने खूब गुलाल उड़ाया और डीजे की धुन पर ठुमके लगाए. पहाड़ी नाटी के अलावा पंजाबी और हिंदी गानों पर खूब डांस किया. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हिमाचल में सूर्य उदय व सूर्य अस्त के अनुसार 7 मार्च को भद्रा है. भद्रा होने के चलते 6 मार्च को ही होली मनाई जा रही है. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने जिला में 6 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. सुंदरनगर उपमंडल को छोड़कर पूरे जिले में 6 मार्च को अवकाश रहा.