Cloudburst In Seraj: सराज के कुकलाह में बादल फटने से मची तबाही, स्कूल और दो घर बहे - हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Aug 23, 2023, 11:28 AM IST
मंडी जिले के सराज के कुकलाह में बादल फटा है. बादल फटने से आये सैलाब में कुकलाह स्कूल और 2 घर भी बह गए. वहीं, पहाड़ से आए भारी मलबे में तीन लोग दब गए. जिन्हें सुरक्षित बार निकाल लिया गया है. बादल फटने से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों को लैंडस्लाइड और बाढ़ के खतरे का डर सता रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में कल रात से ही कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. चक्की मोड़ के पास पहाड़ी से आए मलबे के कारण एक बार फिर से चंडीगढ़-शिमला हाइवे बंद हो गया. वहीं, कांगड़ा जिले में पहाड़ी दरकने से कई घरों को नुकसान हुआ है.