मंडी शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन बड़ादेव कमरूनाग ने श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: मंडी जनपद के आराध्य देवता बड़ादेव कमरूनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के (Mandi Shivratri Festival) अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए. इससे पूर्व सर्व देवता समिति (Sarva Devta Samiti) व जिला प्रशासन के द्वारा बड़ादेव कमरूनाग को राज बेहडे में नजराना व चादर भेंट की गई. इसके उपरांत बड़ादेव कमरूनाग ने बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी. यहां पर हाजिरी भरने के बाद देव कमरूनाग ने सेरी मंच पर लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए. बता दें कि बड़ादेव कमरूनाग शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी के टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं. यहां पर वह 7 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. बड़ादेव कमरूनाग के आगमन से ही मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ होता है और बड़ादेव कमरूनाग की विदाई के बाद ही जनपद के सभी देवी देवता अपने मूल स्थान के लिए रवाना होते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST