Tourists enjoying snowfall: शिमला में बर्फ के फाहे गिरते देख नाचने लगे सैलानी... - हिमाचल में येलो अलर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: पहाड़ों पर मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली (snowfall in Shimla) है. राजधानी शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में रविवार को बर्फ के फाहे गिरने से (snowfall in Shimla) बाहरी राज्यों से शिमला घूमने आए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बर्फ देखकर सैलानी नाचने लगे और सेल्फी लेकर ये यादें कैमरे में कैद कर ली. बता दें कि, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि (Himachal Weather Update) प्रदेश में दो दिन भारी बर्फबारी होने की उम्मीद है.