पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी शिमला ! - himachal pradesh hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: कोविड-19 के संकट के बीच वीरान पड़े पहाड़ों पर अब रौनक लौटने लगी है. इन दिनों भी देव-भूमि हिमाचल में पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है . पर्यटक बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पहाड़ों का दीदार करने के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और डलहौजी पहुंच रहे हैं. बात अगर पहाड़ों की रानी शिमला की करें तो इन दिनों राजधानी पर्यटकों से गुलजार है . वीकेंड पर बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला घुमने आए हैं .कोरोना के मामले कम होने और नियमों में ढील मिलते ही बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. हिल्स क्वीन शिमला के 80 फीसदी होटल सैलानियों से पूरी तरह पैक हो गए हैं. वहीं, पर्यटक भी यहां आकर सुहावने मौसम का आंनद उठा रहें हैें.