किचन गार्डनिंग का शौक रखतें हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें - Vidya Sagar Sharma of Hamirpur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13888582-thumbnail-3x2-garden.jpg)
किचन गार्डन (kitchen garden Hamirpur) के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. जिन लोगों के पास बड़े खेत-खलियान नहीं हैं, वह खेती और बागवानी के शौक को किचन गार्डनिंग (kitchen gardening) से पूरा कर रहे हैं. समस्या उन लोगों के लिए ज्यादा है जिनके लिए किचन गार्डनिंग करने लिए भी घर के इर्द-गिर्द जमीन का टुकड़ा(piece of land) तक उपलब्ध नहीं है. ऐसे ही लोगों के लिए मिसाल है हमीरपुर के रहने वाले डॉ. विद्या सागर शर्मा.