kunnur helicopter crash: पैरा कमांडो विवेक की मौत से कांगड़ा में गम का माहौल - himachal latest hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
कांंगड़ा: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. इसी दर्दनाक हादसे में विपिन रावत के पीएसओ और कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर के रहने वाले पैरा कमांडो विवेक कुमार ने भी अपनी जान गंवा दी. घटना के बाद पूरा इलाका गमगीन है. गुरुवार को विवेक कुमार के परिवार का डीएनए सैंपल लेकर सैन्य अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. डीएनए टेस्ट के बाद ही विवेक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव ठेहडू लाया जाएगा. विवेक अपने पीछे मां, भाई, पत्नी और 6 महीने के मासूम को छोड़ गया.