Christmas in shimla: शिमला क्राइस्ट चर्च में कैरल कैंडल प्रार्थना का आयोजन - क्रिसमस पर शिमला में पर्यटक
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थिति क्राइस्ट चर्च में बुधवार को क्रिसमस को लेकर कैरल कैंडल प्रार्थना का आयोजन किया (Christ Church Shimla) गया. इस प्रार्थना में स्थानीय लोगों सहित काफी संख्या में पर्यटक (Prayer in christ church shimla) भी मौजूद रहे. इस दौरान चर्च के पादरी सोहन लाल ने अंग्रेजी व हिंदी में कैरल गाया. उन्होंने कहा कि 25 को भी क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की जाएगी.