श्री नैना देवी में धुंध में लिपटे पहाड़ों का नजारा पर्यटकों को कर रहा आकर्षित - Shaktipeeth Shri Naina Devi
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में (Shaktipeeth Shri Naina Devi) इन दिनों अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. इस मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य की ऐसी अद्भुत तस्वीरें (Beautiful view of Naina Devi) जिन्हें देखकर हर कोई इन्हें कैमरे में कैद कर रहा है. श्री नैना देवी की ऊंची पहाड़ियों से पंजाब के शहर श्री आनंदपुर साहिब, श्री किरतपुर साहिब, गंगूवाल, रोपड़, नंगल डैम नजर आते हैं. लेकिन इन दिनों पूरा इलाका धुंध की (Fog in Naina Devi) चादर लपेटे है. धुंध में लिपटे पहाड़ों का नजारा किसी का भी मन मोह लेगा.