सतलुज नदी को झूले से पार कर मगान पोलिंग बूथ पर पहुंची टीम - नदी पार करके पहुंची पोलिंग टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
करसोग: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचने के लिए टीमों को झूले का सहारा लेना पड़ा. पोलिंग स्टेशन पंचायत सरतेयोला के अंतर्गत मगान है. जहां पहुंचने के लिए पोलिंग टीम को 2 जिलों शिमला और मंडी की सीमा से होकर बहने वाली सतलुज नदी पर बने पुराने झूले में बैठकर पार करना पड़ा. करसोग से पिछले कल यानि वीरवार को सुबह 11 बजे निकली पोलिंग टीम 4 किलोमीटर पैदल सफर तय करने के बाद रात को अंधेरे में मगान पोलिंग स्टेशन पहुंची. इस पोलिंग स्टेशन पर केवल मतदाताओं की संख्या 97 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 54 और महिला मतदाताओं की संख्या 43 है. पोलिंग स्टेशन पहुंचने के लिए 6 कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मगान अति दुर्गम क्षेत्र है. पूर्व प्रधान कर्मचंद सूर्यवंशी ने बताया कि मगान के लिए सड़क और पुल की सुविधा नहीं होने से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST