ऊनाः संतोषगढ़ रोड पर आबादा बराना में स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत कामगारों ने प्रबंधन पर ओवर टाइम व बोनस न देने के आरोप लगाए हैं. कामगारों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा से मुलाकात की. कामगारों ने बताया कि आबादा बराना में दर्जनों कामगार पिछले लंबे समय से काम कर रहे हैं.
कंपनी प्रबंधन पर जड़े आरोप
उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने दीपावली के एक सप्ताह के अंदर बोनस, बकाया राशि व अन्य छुट्टियों का वेतन देने की बात कही थी, जो कि अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि उद्योग प्रबंधन कामगारों से जबरदस्ती ओवरटाइम करवाते हैं और उसका वेतन भी नहीं दिया जाता है. उनका कहना है कि अगर कोई ओवर टाइम लगाने से मना कर दे, तो उसे दूसरे दिन कंपनी में आने से मना कर दिया जाता है. कामगारों ने कहा कि अगर उद्योग प्रबंधन ने उनकी मांगों की अनदेखी की तो वो उद्योग के बाहर धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
स्थानिय विधायक ने दिया आश्वासन
ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि आबादा बराना उद्योग में कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि कामगारों की मांगे बिल्कुल जायज है. कामगारों को उनका हक मिलना चाहिए उसके लिए नियमानुसार कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के सैंपल लेने गांव में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी, घरों से भाग गए लोग