ETV Bharat / state

ईरान की तर्ज पर ऊना में बनी मानवता की दीवार, जरूरतमंद बिना अनुमति घर ले जा सकते हैं सामान - वॉल ऑफ ह्यूमैनिटी

मानवता की इस दीवार के एक तरफ वसुदेव कुटुंबकम भी लिखा गया है. इससे पहले ईरान में जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसा प्रयास किया जा चुका है, लेकिन ऊना जिला हिमाचल प्रदेश में ऐसी पहल करने वाला पहला जिला बन गया है.

ईरान की तर्ज पर ऊना में बनी मानवता की दीवार
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 3:24 PM IST

ऊना: अमीर गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ रही है. एक ओर जहां ऐसे लोग हैं जो रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी तरस रहे हैं तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जिनके पास बहुत कुछ जरूरत से ज्यादा है और वो उसे बेकार जाने देते हैं, लेकिन समाज की इसी असमानता को दूर करने के लिए जिला ऊना में भी ईरान की तर्ज़ पर वॉल ऑफ ह्यूमैनिटी यानि कि मानवता की दीवार बनाई गई है.

una, wall of humanity built in una
ईरान की तर्ज पर ऊना में बनी मानवता की दीवार
ऊना प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से डीसी राकेश कुमार प्रजापति की सोच से दीवार का निर्माण किया गया है. इस दीवार का मकसद जरूरतमंदों को बिना किसी रोकटोक के मदद देना है. ऊना के संपन्न व मध्य वर्गीय परिवारों की मदद लेकर इस दीवार के शुभारम्भ के साथ ही जरूरतमंद लोगों को कपड़े, बर्तन व अन्य जरूरी सामान पहुंचाने का क्रम भी शुरू कर दिया गया है, जबकि इस दीवार पर यह भी लिखा गया है कि जो आपके पास ज्यादा है तो दे जाएं और जो कम है तो ले जाएं.मानवता की इस दीवार के एक तरफ वसुदेव कुटुंबकम भी लिखा गया है. इससे पहले ईरान में जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसा प्रयास किया जा चुका है, लेकिन ऊना जिला हिमाचल प्रदेश में ऐसी पहल करने वाला पहला जिला बन गया है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने वाले ऊना डीएम ने मानवता की इस दीवार के पूरा होने के बाद जिला ऊना में अन्य स्थानों पर भी ऐसी दीवारों का निर्माण किये जाने का दावा किया है. डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने आने वाले समय में वॉल ऑफ बुक्स बनाने का भी दावा किया. जिससे लोग घरों में पड़ी बिना जरूरत की किताबों को रख सकते हैं और जरूरतमंद उन किताबों को वहां पढ़ने के साथ-साथ अपने घर भी ले जा सकेंगे.
ईरान की तर्ज पर ऊना में बनी मानवता की दीवार
बहरहाल इस अनूठी योजना के लिए ऊना प्रशासन और डीसी ऊना की लोगों ने खुलकर प्रशंसा की है और इसे समाज में असमानता दूर करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है.

ऊना: अमीर गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ रही है. एक ओर जहां ऐसे लोग हैं जो रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी तरस रहे हैं तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जिनके पास बहुत कुछ जरूरत से ज्यादा है और वो उसे बेकार जाने देते हैं, लेकिन समाज की इसी असमानता को दूर करने के लिए जिला ऊना में भी ईरान की तर्ज़ पर वॉल ऑफ ह्यूमैनिटी यानि कि मानवता की दीवार बनाई गई है.

una, wall of humanity built in una
ईरान की तर्ज पर ऊना में बनी मानवता की दीवार
ऊना प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से डीसी राकेश कुमार प्रजापति की सोच से दीवार का निर्माण किया गया है. इस दीवार का मकसद जरूरतमंदों को बिना किसी रोकटोक के मदद देना है. ऊना के संपन्न व मध्य वर्गीय परिवारों की मदद लेकर इस दीवार के शुभारम्भ के साथ ही जरूरतमंद लोगों को कपड़े, बर्तन व अन्य जरूरी सामान पहुंचाने का क्रम भी शुरू कर दिया गया है, जबकि इस दीवार पर यह भी लिखा गया है कि जो आपके पास ज्यादा है तो दे जाएं और जो कम है तो ले जाएं.मानवता की इस दीवार के एक तरफ वसुदेव कुटुंबकम भी लिखा गया है. इससे पहले ईरान में जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसा प्रयास किया जा चुका है, लेकिन ऊना जिला हिमाचल प्रदेश में ऐसी पहल करने वाला पहला जिला बन गया है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने वाले ऊना डीएम ने मानवता की इस दीवार के पूरा होने के बाद जिला ऊना में अन्य स्थानों पर भी ऐसी दीवारों का निर्माण किये जाने का दावा किया है. डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने आने वाले समय में वॉल ऑफ बुक्स बनाने का भी दावा किया. जिससे लोग घरों में पड़ी बिना जरूरत की किताबों को रख सकते हैं और जरूरतमंद उन किताबों को वहां पढ़ने के साथ-साथ अपने घर भी ले जा सकेंगे.
ईरान की तर्ज पर ऊना में बनी मानवता की दीवार
बहरहाल इस अनूठी योजना के लिए ऊना प्रशासन और डीसी ऊना की लोगों ने खुलकर प्रशंसा की है और इसे समाज में असमानता दूर करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.