ऊना: जिला ऊना में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के चलते मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ. शाम 4 बजे तक विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा. जिला ऊना के भंजाल जिला परिषद वार्ड के साथ हरोली उपमंडल के बालीवाल पंचायत समिति वार्ड और विभिन्न पंचायतों के 5 वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा उप चुनाव के मतदान को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वहीं, विभिन्न मतदान केंद्रों पर कर्मचारी चुनाव का जिम्मा बखूबी संभाल रहे हैं. मंगलवार को हो रहे मतदान के बाद 4 मई वीरवार को मतगणना की जाएगी.
'6 माह से रिक्त चल रहे पदों पर चुनाव': जिला ऊना में विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के पिछले 6 माह में रिक्त हुए पदों पर पदाधिकारियों के चयन के लिए उप चुनाव का आयोजन किया गया है. मंगलवार सुबह उप चुनाव के मद्देनजर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि भंजाल जिला परिषद वार्ड और हरोली उपमंडल के बालीवाल पंचायत समिति वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर उप चुनाव का आयोजन किया गया है. इसके अतिरिक्त 5 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के चुनाव को लेकर भी मतदान जारी है. उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा.
'4 मई को होगी वोटों की गिनती': इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों की टीम के साथ-साथ सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी जिम्मा संभाला है. डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 4 मई को मतगणना होगी. जिला परिषद वार्ड भंजाल की मतगणना के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबोटा को चयनित किया गया है. जबकि पंचायत समिति बालीवाल की मतगणना खंड विकास अधिकारी कार्यालय हरोली में होगी. वहीं, वार्ड पंचों के मतों की गणना संबंधित पंचायत क्षेत्रों में ही की जाएगी. मतगणना के दिन भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.
ये भी पढे़ं: ट्रक ऑपरेटरों ने किया पत्रकारों पर हमला, एक Journalist गंभीर रूप से घायल