ऊना: जिला में पिछले लंबे अरसे से लटके पड़े राजस्व बंदोबस्त मामलों का निपटारा अब जल्द होने की उम्मीद है. राजस्व से संबंधित बंदोबस्त के मामलों को निपटाने के लिए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को ऊना में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में जिला से सैकड़ों भू-मालिकों ने मंत्री को अपनी शिकायतें सुनवाई. वीरेंद्र कंवर ने भू-मालिकों की समस्यों का राजस्व विभाग को जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार, ऊना में लंबे समय से भू-मालिकों के राजस्व के बंदोबस्त विभाग से संबंधित मामले लटके पड़े हैं.
ऊना जिला में आयोजित अब तक के जनमंच कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग से आ रहे थे. जनमंच में पहुंचने वाली शिकायतों में जिला में सबसे ज्यादा समस्याएं राजस्व विभाग से ही जुड़ी हुई आ रहीं थी, जिसे देखते हुए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजस्व संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए जिला में अलग से जनसुनवाई कार्यक्रम करने की योजना बनाई ताकि सालों से लटके बंदोबस्त के मामलों का हल हो सके.