ETV Bharat / state

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो में की गई पीड़ित की पहचान, ट्रेस आऊट किये गए सभी आरोपी

युवक की बेहरमी से पिटाई के वायरल वीडियो का मामला. मारपीट के पीड़ित युवक की हुई पहचान. पीड़ित और सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले. ऊना के एक पोल्ट्री फार्म में दिया वारदात को अंजाम.

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो में की गई पीड़ित पहचान
author img

By

Published : May 5, 2019, 6:23 PM IST

ऊना: सोशल मीडिया पर वायरल हुए युवक की निर्मम पिटाई के मामले पीड़ित युवक की पहचान हो गई है. वीडियो में मार झेल रहे युवक के अलावा जो लोग युवक की पिटाई कर रहे हैं उन्हें भी ट्रेस आऊट कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क कर उसे पंडोगा चौकी में बयान कलमबद्ध करने के लिए बुलाया है.

दरअसल, बीते शनिवार को कुछ युवकों द्वारा एक युवक की निर्दयता से पिटाई किये जाने के दो वीडियो क्लिप वायरल हुए थे और रविवार को फिर इसी मामले के दो और वीडियो क्लिप वायरल हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरोली पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की और पीड़ित युवक की पहचान की. फिलहाल युवक की मारपीट के पीछे का कारण एक कैमरे की पेमेंट न करना बताया जा रहा है.

पीड़ित युवक पंजाब के होशियारपुर का बताया जा रहा है. मामले में युवक की पिटाई कर रहे आरोपी युवक भी पंजाब के नंगल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नंगल के युवक द्वारा ओएलएक्स पर कैमरा बेचने के लिए सूचना डाली थी, जिसपर होशियारपुर के युवक ने कैमरा लेने के लिए नंगल के युवक से संपर्क किया. बाकायदा दोनों पक्षों में लेन-देन को लेकर बातचीत हुई. होशियारपुर के युवक ने पैसे की अदायगी बाद में करने की बात कही, लेकिन कैमरा लेने के बाद उस युवक ने पैसे देने के लिए आनाकानी की.

कैमरा बेचने वाले नंगल के युवकों ने होशियारपुर के युवक के साथ फोन पर भी संपर्क किया, लेकिन यह युवक आनाकानी ही करता रहा. इसके बाद नंगल के युवकों ने एक बार फिर ओएलएक्स पर कैमरा बेचने की सूचना डाली. जिसके चलते होशियारपुर के युवक ने कैमरा लेने की सहमति जताई, लेकिन यह युवक इस बात से अनजान था कि जहां पर कैमरा लेने जा रहा है, वहां पर उसकी जमकर पिटाई होगी.

बताया जा रहा है कि नंगल के युवकों द्वारा इस युवक को कैमरे की डिलीवरी देने के लिए ऊना जिला के गगरेट में बुलाया गया. वहां पर युवक कैमरा लेने पहुंचा और नंगल के करीब 8 से 10 युवक उसे उठाकर हरोली क्षेत्र के एक पोल्ट्री फॉर्म में ले गए. जहां पर नंगल के इन युवकों ने होशियारपुर के युवक की निर्मम पिटाई की.

पिटाई का यह वीडिया सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, जिसके चलते ऊना पुलिस की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई. मीडिया के माध्यम से पुलिस की ओर से हर थाना और चौकी को इस वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करने के निर्देश दिए थे. जिसके चलते सबसे पहले पीड़ित युवक ट्रेस आऊट हुआ. हालांकि अभी तक पुलिस ने पीड़ित के बयान कलमबद्ध नहीं किए हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अब पीड़ित युवक को जांच के लिए बुलाया गया है, ताकि मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा पीड़ित युवक के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे. पीड़ित को ट्रेस आऊट कर लिया गया है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऊना: सोशल मीडिया पर वायरल हुए युवक की निर्मम पिटाई के मामले पीड़ित युवक की पहचान हो गई है. वीडियो में मार झेल रहे युवक के अलावा जो लोग युवक की पिटाई कर रहे हैं उन्हें भी ट्रेस आऊट कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क कर उसे पंडोगा चौकी में बयान कलमबद्ध करने के लिए बुलाया है.

दरअसल, बीते शनिवार को कुछ युवकों द्वारा एक युवक की निर्दयता से पिटाई किये जाने के दो वीडियो क्लिप वायरल हुए थे और रविवार को फिर इसी मामले के दो और वीडियो क्लिप वायरल हुए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरोली पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की और पीड़ित युवक की पहचान की. फिलहाल युवक की मारपीट के पीछे का कारण एक कैमरे की पेमेंट न करना बताया जा रहा है.

पीड़ित युवक पंजाब के होशियारपुर का बताया जा रहा है. मामले में युवक की पिटाई कर रहे आरोपी युवक भी पंजाब के नंगल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नंगल के युवक द्वारा ओएलएक्स पर कैमरा बेचने के लिए सूचना डाली थी, जिसपर होशियारपुर के युवक ने कैमरा लेने के लिए नंगल के युवक से संपर्क किया. बाकायदा दोनों पक्षों में लेन-देन को लेकर बातचीत हुई. होशियारपुर के युवक ने पैसे की अदायगी बाद में करने की बात कही, लेकिन कैमरा लेने के बाद उस युवक ने पैसे देने के लिए आनाकानी की.

कैमरा बेचने वाले नंगल के युवकों ने होशियारपुर के युवक के साथ फोन पर भी संपर्क किया, लेकिन यह युवक आनाकानी ही करता रहा. इसके बाद नंगल के युवकों ने एक बार फिर ओएलएक्स पर कैमरा बेचने की सूचना डाली. जिसके चलते होशियारपुर के युवक ने कैमरा लेने की सहमति जताई, लेकिन यह युवक इस बात से अनजान था कि जहां पर कैमरा लेने जा रहा है, वहां पर उसकी जमकर पिटाई होगी.

बताया जा रहा है कि नंगल के युवकों द्वारा इस युवक को कैमरे की डिलीवरी देने के लिए ऊना जिला के गगरेट में बुलाया गया. वहां पर युवक कैमरा लेने पहुंचा और नंगल के करीब 8 से 10 युवक उसे उठाकर हरोली क्षेत्र के एक पोल्ट्री फॉर्म में ले गए. जहां पर नंगल के इन युवकों ने होशियारपुर के युवक की निर्मम पिटाई की.

पिटाई का यह वीडिया सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, जिसके चलते ऊना पुलिस की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई. मीडिया के माध्यम से पुलिस की ओर से हर थाना और चौकी को इस वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करने के निर्देश दिए थे. जिसके चलते सबसे पहले पीड़ित युवक ट्रेस आऊट हुआ. हालांकि अभी तक पुलिस ने पीड़ित के बयान कलमबद्ध नहीं किए हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अब पीड़ित युवक को जांच के लिए बुलाया गया है, ताकि मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा पीड़ित युवक के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे. पीड़ित को ट्रेस आऊट कर लिया गया है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ऊना
 युवक की बेहरमी से पिटाई के वायरल वीडियो का मामला, मारपीट के शिकार पीड़ित युवक की हुई पहचान, पीड़ित और सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले, ऊना के एक पोल्ट्री फ़ार्म में दिया वारदात को अंजाम, कैमरे की पेमेंट को लेकर की युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी। 

ऊना में एक युवक की 8-10 युवकों द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने के मामले में पुलिस पीड़ित युवक तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। पुलिस ने पीड़ित युवक से संपर्क करके उसे पंडोगा चौकी में ब्यान कलमबद्ध करने के लिए बुलाया है। दरअसल पिछले कल ही कुछ युवकों द्वारा एक युवक की निर्दयता से पिटाई किये जाने के दो वीडियो क्लिप वायरल हुए थे और आज फिर इसी मामले के दो और वीडियो क्लिप वायरल हुए। मीडिया द्वारा मुद्दा उठाये जाने के बाद हरोली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और पीड़ित युवक की पहचान की। फिलहाल युवक की मारपीट के पीछे का कारण एक कैमरा की पेमेंट को बताया जा रहा है। वहीँ पुलिस अब पीड़ित युवक का इन्तजार कर रही है ताकि युवक के ब्यान दर्ज करके मामले में आगामी कार्रवाई की जा सके। 

 सोशल मीडिया पर वायरल हुए युवक की निर्मम पिटाई के मसले को ऊना पुलिस ने सुलझा लिया है। वीडियो में पिटाई की मार झेल रहे युवक के अलावा जो लोग युवक की पिटाई कर रहे हैं उन्हें ट्रेसआऊट कर लिया गया है। पीड़ित युवक पंजाब के होशियारपुर का बताया जा रहा है। वहीं, इस मामले में जो आरोपी युवक हैं वह भी पंजाब के ही नंगल क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नंगल के युवक द्वारा ओएलएक्स पर कैमरा बेचने के लिए सूचना डाली थी।  जिसपर होशियारपुर के युवक ने कैमरा लेने के लिए नंगल के युवक से संपर्क किया। बाकायदा दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर बातचीत हुई। होशियारपुर के युवक ने राशी की अदायगी बाद में करने की बात कही। लेकिन कैमरा लेने के बाद उस युवक ने राशी देने के 
लिए आनाकानी की। वहीं, नंगल के युवकों द्वारा होशियारपुर के इस युवक के साथ फोन पर भी संपर्क किया। लेकिन यह युवक आनाकानी ही करता रहा। जिसके बाद नंगल के युवकों द्वारा एक बार फिर ओएलएक्स पर ही कैमरा बेचने की सूचना डाली। जिसके चलते होशियारपुर के युवक ने कैमरा लेने की सहमति जताई। लेकिन यह युवक इस बात से अनजान था कि जहां पर कैमरा लेने जा रहा है वहां पर उसकी जमकर पिटाई होगी। बताया जा रहा है कि नंगल के युवकों द्वारा इस युवक को कैमरे की डिलीवरी देने के लिए ऊना जिला के गगरेट में बुलाया गया। वहां पर युवक कैमरा लेने पहुंचा और नंगल के करीब 8-10 युवक उसे उठाकर हरोली क्षेत्र के एक पोल्ट्री फॉर्म में ले आए। जहां पर नंगल के इन युवकों ने होशियारपुर के युवक की निर्मम पिटाई की। पिटाई का यह वीडिया सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। जिसके चलते ऊना पुलिस की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई। मीडिया के माध्यम से मसला पुलिस तक पहुंचने के लिए पुलिस की ओर से हर थाना, चौकियों को इस वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते सबसे पहले पीडि़त युवक ट्रेसआऊट हुआ। हालांकि अभी तक पुलिस ने पीडि़त के बयान कलमबद्ध नहीं किए हैं। लेकिन पुलिस द्वारा अब पीडि़त युवक को जांच के लिए बुलाया गया है। ताकि मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। 

बाइट -- विनोद धीमान (एएसपी ऊना)
               VIRAL VIDEO 5
एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस द्वारा पीडि़त युवक के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। पीडि़त को ट्रेस आऊट कर लिया गया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.