ऊना: उपमंडल अंब के तहत कटोहड़ खुर्द में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से करीब 31 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान के लिए रेलवे पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.
रेलवे पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पहचान के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में रख दिया है.जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर अंब से ऊना जा रही डीएमयू पैंसेजर ट्रेन जब कटोहड़ खुर्द के समीप पहुंची, तो एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
रेलवे चालक ने तुंरत इसकी सूचना ऊना रेलवे कार्यलय में दी. रेलवे पुलिस ऊना की तरफ से मुख्य आरक्षी सुषमा रानी की अगुवाई में गठित टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लिया.