ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने PGI सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी, अधिकारियों की लगाई क्लास - union minister of state for finance anurag thakur

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्यों का फीडबैक लिया. अनुराग ने पीजीआई के अधिकारियों से पूछा कि शिलान्यास के बाद कितनी बार साइट का दौरा किया. शिलान्यास होने के बाद अब तक स्पॉट पर निर्माण में क्या-क्या हुआ. बैठक के दौरान उनके तीखे सवालों पर पीजीआई के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:26 AM IST

ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना प्रशासन और पीजीआई अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्यों का फीडबैक लिया. निर्माण कार्य में हो रही देरी पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जताई है.

अधिकारियों की लगाई क्लास

अनुराग ने पीजीआई के अधिकारियों से पूछा कि शिलान्यास के बाद कितनी बार साइट का दौरा किया. शिलान्यास होने के बाद अब तक स्पॉट पर निर्माण में क्या-क्या हुआ. बैठक के दौरान उनके तीखे सवालों पर पीजीआई के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. अनुराग ने अधिकारियों को पीजीआई अस्पताल के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

वीडियो

जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

अनुराग ठाकुर ने बैठक में मौजूद उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को 15 दिन में एक बार पीजीआई के अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए. बैठक में विशेष रूप से राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मौजूद रहे.

सतपाल सिंह सत्ती ने दी जानकारी

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 450 करोड़ रुपये की लागत से ऊना में बनने वाले पीजीआई अस्पताल के निर्माण में राज्य सरकार अपना दायित्व निभा रही है. प्रदेश सरकार ने सड़क, बिजली व पानी जैसी सुविधाएं जुटाने के लिए 12.80 करोड़ रुपये का बजट प्रदान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी CBSE की तर्ज पर होंगे प्रमोट, शिक्षक महासंघ ने किया फैसले का स्वागत

ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना प्रशासन और पीजीआई अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्यों का फीडबैक लिया. निर्माण कार्य में हो रही देरी पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जताई है.

अधिकारियों की लगाई क्लास

अनुराग ने पीजीआई के अधिकारियों से पूछा कि शिलान्यास के बाद कितनी बार साइट का दौरा किया. शिलान्यास होने के बाद अब तक स्पॉट पर निर्माण में क्या-क्या हुआ. बैठक के दौरान उनके तीखे सवालों पर पीजीआई के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. अनुराग ने अधिकारियों को पीजीआई अस्पताल के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

वीडियो

जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश

अनुराग ठाकुर ने बैठक में मौजूद उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को 15 दिन में एक बार पीजीआई के अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए. बैठक में विशेष रूप से राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मौजूद रहे.

सतपाल सिंह सत्ती ने दी जानकारी

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 450 करोड़ रुपये की लागत से ऊना में बनने वाले पीजीआई अस्पताल के निर्माण में राज्य सरकार अपना दायित्व निभा रही है. प्रदेश सरकार ने सड़क, बिजली व पानी जैसी सुविधाएं जुटाने के लिए 12.80 करोड़ रुपये का बजट प्रदान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी CBSE की तर्ज पर होंगे प्रमोट, शिक्षक महासंघ ने किया फैसले का स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.