ऊना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार के पक्ष में करीब आधा दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार भी मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे कुछ प्रमुख लोगों को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने केंद्र से हिमाचल को मिली बड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि करीब 7 से 8 साल पहले मिली योजनाओं को अब जाकर धरती पर उतारा जा सका है, क्योंकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने न तो इसके लिए प्रदेश की तरफ से बनने वाला शेयर दिया और न ही जमीन मुहैया करवाई. हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे राजनितिक दलों ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी पिछले कई दिनों से लगातार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुटे है.
इसी कड़ी के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जिला ऊना के हरोली और गगरेट विधानसभा क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हरोली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस दौरान अनुराग ठाकुर ने हरोली विधानसभा हल्के से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया. इस मौके पर उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं को रुकवाने के लिए कांग्रेस को जमकर कोसा.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को दिल खोलकर बड़ी परियोजनाएं दी लेकिन कांग्रेस ने उन सभी योजनाओं को रुकवाने के लिए न तो कभी प्रदेश के हिस्से का बजट मुहैया करवाया और न ही जमीन मुहैया होने दी. उन्होंने हरोली से भाजपा के प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बल्क ड्रग पार्क जो पूरे देश में तीन जगह स्थापित हो रहे हैं, उनमें से एक को हरोली लाने में प्रो. राम कुमार ने अथक प्रयास किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद पंजाब से हिमाचल तक रेल लाइन पहुंचने में 44 वर्ष लग गए, लेकिन उसके बाद भाजपा ने जिस तेजी से हिमाचल में रेलवे विस्तार शुरू किया वह सबके सामने है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कल से बीजेपी के स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार, शाह से लेकर योगी, स्मृति ईरानी और गडकरी करेंगे जनसभा