ऊना: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ऊना पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक को चरस समेत पकड़ा है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज आगामी कार्रवाई की जा रही है. अम्ब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सवार युवक को मुबारिकपुर के नजदीक घेबट बेहर में रोका. पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर युवक से 145.13 ग्राम चरस बरामद हुई.
युवक की पहचान विजय कुमार गांव आंदोरा के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक को बाइक समेत हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उधर, अम्ब थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.