ऊना: जिला ऊना में पुलिस ने ऑपरेशन माइनिंग चलाया है. इसके तहत पुलिस अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अभियान ने खनन माफिया की नींद उड़ा दी है. इसी कड़ी में ऊना पुलिस ने अवैध खनन में जुटी दो जेसीबी मशीन को पकड़ा है. साथ ही रेत से भरे टिप्परों के चालान किए गए है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जनकौर इलाके में अवैध माइनिंग की जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध माइनिंग में लगी दो जेसीबी मशीन को पकड़ा. साथ ही रेत से भरे टिप्परों के चालान किये गए.
पुलिस की ओर से आधी रात को अचानक की गई कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि स्वां नदी में खनन करने में जुटे खनन माफिया को जैसे ही पुलिस की रेड की खबर लगी खनन में जुटे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर, टिप्पर लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने रात को अंधेरे में स्वां नदी में खनन करने में जुटी दो जेसीबी मशीन, टिपर और बड़े ट्राले को जब्त कर मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस लगातार दिन और रात को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके गुपचुप तरीके से खनन माफिया खनन में जुटा हुआ है.
पुलिस अधिकारी की मानें तो जिला में अवैध माइनिंग के कारोबार को नहीं होने दिया जायेगा. यहां इस तरह की गतिविधियां सामने आने पर उस पर कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: फर्जीवाड़े पर HPPERC सख्त, जांच के लिए निजी विश्विविद्यालय के कुलपति की डिग्रियां तलब