ऊनाः जिला ऊना की एक दुकान से चोरी के मामलें में फरार चल रहे भगौड़े आरोपी को ऊना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को पंजाब के नवांशहर से गिरफ्तार कर ऊना ले आई है. आरोपी की पहचान अवतार सिंह निवासी नवांशहर के रूप हुई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश करेगी.
बता दें कि वर्ष 2011 में आरोपी ने ऊना मुख्यालय के समीप एक दुकान में चोरी की थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी अदालत में पेश न हुआ. जिसके चलते अदालत ने अवतार सिंह को भगौड़ा घोषित कर दिया. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस टीम को अवतार सिंह के घर में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस की टीम में एएसआई शेर बहादुर, एचसी महेश कुमार, कांस्टेबल सतिंद्र पाल व माइकल ठाकुर ने नवांशहर में आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया.
मामले पर एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने भगौड़े को हिरासत में ले लिया है. अब आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी कार्यवाई जारी है.