ऊना: नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई हिमाचल पुलिस की मुहिम में ऊना पुलिस को और कामयाबी हासिल हुई है. अंब के अंदौरा में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान युवक से चिट्टा बरामद किया है.
आरोपी युवक की पहचान आफ्ताब निवासी कुठेड़ा खैरला के रूप में की गई. पुलिस ने युवक से 2.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गगरेट रोड़ पर स्वां नदी के किनारे अंदौरा में नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान एक युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 2.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.