ऊना: जिला ऊना के पेखुवेला में शराब से भरी गाड़ी पकड़ने के बाद पुलिस टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पुलिस के दो सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की गई. पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों में ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा के पीएसओ और ड्राइवर हैं.
पुलिस के अनुसार एसआईयू की टीम ने एक गाड़ी को रोका जिसमे से शराब बरामद की और आरोपी ने तुरंत किसी को इस बारे बता दिया जिसके बाद ऊना सदर के विधायक की गाड़ी और एक अन्य ऑल्टो कार में सवार कुछ लोगों ने वहां पहुंच कर पुलिस के दो कर्मियों पर हमला कर दिया.
पुलिस के अनुसार विधायक रायजादा के पीएसओ और ड्राइवर भी इस हमले में शामिल थे. पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक के चालक व गनमैन को हिरासत में ले लिया है. वहीं, अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले में शामिल कुछ लोग मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश अभी की जा रही है.
एएसपी ऊना के मुताबिक इन लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की वहीं, उन्होंने गाड़ी में से शराब की बोतलें भी तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने गाड़ी से 11 पेटी शराब को भी कब्जे में लिया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
वहीं, इस पूरे मामले में जब विधायक सतपाल रायजादा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका पीए और ड्राइवर पीएसओ को छोड़ने घर जा रहे थे रास्ते में क्या हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.