ETV Bharat / state

50 वर्षीय कानूनगो मृत्यु के बाद निकला कोरोना पॉजिटिव, 1 सप्ताह पहले लगवाई थी वैक्सीन - una latest news

उपमंडल बंगाणा के थानाकलां कस्बे में 50 वर्षीय कानूनगो मृत्यु के बाद कोरोना संक्रमित निकला है. इस व्यक्ति ने करीब 1 सप्ताह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भी लगवाई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद से मृतक अस्वस्थ ही चल रहा था. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके कालिया ने बताया कि व्यक्ति की अस्पताल में आने से पहले ही मृत्यु हो गई थी.

una-kanungo-died-due-to-corona
फोटो
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:03 PM IST

बंगाणाः उपमंडल बंगाणा के थानाकलां कस्बे में 50 वर्षीय कानूनगो मृत्यु के बाद संक्रमित निकला है. इस व्यक्ति ने करीब 1 सप्ताह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भी लगवाई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद से यह व्यक्ति अस्वस्थ ही चल रहा था.

अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

सोमवार सुबह 7:00 बजे इस व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी वजह से इस के बेटे ने इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकला में उपचार के लिए भर्ती करवाया. यहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद इसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन चिकित्सकों की टीम ने जब इसका कोरोना का टेस्ट किया तो यह पॉजिटिव निकला.

इस व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने से अस्पताल व थाना कलां बाजार में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मृतक व्यक्ति के शव को पीपीई किट में पैक कर दिया. मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

वैक्सीन लगाए जाने के बाद ही चल रहा था अस्वस्थ

जानकारी के मुताबिक शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र का कानूनगो मोहन लाल पेखा अपने बेटे सहित थाना कलां कस्बे में किराए के मकान में पिछले तीन-चार सालों से रह रहा था. मृतक व्यक्ति के बेटे ने बताया कि वैक्सीन लगवाने से पहले पिता पूर्णतया स्वस्थ थे व कोरोनावायरस से एहतियात के तौर पर वैक्सीन की पहली डोज ली थी, लेकिन वैक्सीन लगाए जाने के बाद उनके पिता बिस्तर से नहीं उठ पाए व सोमवार के दिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई.

गौरतलब है कि इस जिला के इस चिकित्सा खंड में 1 सप्ताह के भीतर कोविड-19 के बाद मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है. करीब 4 दिन पूर्व इसी क्षेत्र में जटेड़ी गांव निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग की वैक्सीनेशन के करीब 48 घंटे के भीतर मौत हो गई थी.

अस्पताल में आने से पहले ही हो गई मृत्यु

उधर इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके कालिया ने बताया कि व्यक्ति की अस्पताल में आने से पहले ही मृत्यु हो गई थी, लेकिन जांच के बाद मृतक कोरोना पॉजिटिव निकला है.

ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की बिगड़ी तबीयत, IGMC में हुए भर्ती

बंगाणाः उपमंडल बंगाणा के थानाकलां कस्बे में 50 वर्षीय कानूनगो मृत्यु के बाद संक्रमित निकला है. इस व्यक्ति ने करीब 1 सप्ताह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भी लगवाई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद से यह व्यक्ति अस्वस्थ ही चल रहा था.

अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

सोमवार सुबह 7:00 बजे इस व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी वजह से इस के बेटे ने इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकला में उपचार के लिए भर्ती करवाया. यहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद इसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन चिकित्सकों की टीम ने जब इसका कोरोना का टेस्ट किया तो यह पॉजिटिव निकला.

इस व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव निकलने से अस्पताल व थाना कलां बाजार में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मृतक व्यक्ति के शव को पीपीई किट में पैक कर दिया. मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

वैक्सीन लगाए जाने के बाद ही चल रहा था अस्वस्थ

जानकारी के मुताबिक शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र का कानूनगो मोहन लाल पेखा अपने बेटे सहित थाना कलां कस्बे में किराए के मकान में पिछले तीन-चार सालों से रह रहा था. मृतक व्यक्ति के बेटे ने बताया कि वैक्सीन लगवाने से पहले पिता पूर्णतया स्वस्थ थे व कोरोनावायरस से एहतियात के तौर पर वैक्सीन की पहली डोज ली थी, लेकिन वैक्सीन लगाए जाने के बाद उनके पिता बिस्तर से नहीं उठ पाए व सोमवार के दिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई.

गौरतलब है कि इस जिला के इस चिकित्सा खंड में 1 सप्ताह के भीतर कोविड-19 के बाद मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है. करीब 4 दिन पूर्व इसी क्षेत्र में जटेड़ी गांव निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग की वैक्सीनेशन के करीब 48 घंटे के भीतर मौत हो गई थी.

अस्पताल में आने से पहले ही हो गई मृत्यु

उधर इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके कालिया ने बताया कि व्यक्ति की अस्पताल में आने से पहले ही मृत्यु हो गई थी, लेकिन जांच के बाद मृतक कोरोना पॉजिटिव निकला है.

ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की बिगड़ी तबीयत, IGMC में हुए भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.