ETV Bharat / state

भगवान शिव पर टिप्पणी मामले में डॉ. नदीम अख्तर गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में किया पेश - डॉक्टर नदीम अख्तर

ऊना जिले में सोशल मीडिया पर भगवान शिव पर अश्लील टिप्पणी मामले में अब आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसके चलते हिंदू एकता मंच ने आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है और सभी का आभार व्यक्त किया है. (Hindu Ekta Manch on Dr Nadeem Akhtar)

Dr. Nadeem Akhtar arrested for commenting on Lord Shiva in Una.
भगवन शिव पर टिप्पणी मामले में आरोपी डॉक्टर नदीम अक्खतर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:05 PM IST

ऊना में भगवान शिव पर टिप्पणी मामले में आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार.

ऊना: जिला ऊना में सोशल मीडिया पर भगवान शिव के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को अरेस्ट कर लिया गया है. हिमाचल हाई कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद मंगलवार देर रात को आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि आरोपी डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद हिंदू संगठन ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था.

हिंदू संगठनों ने किया था कड़ा विरोध: हिंदू संगठनों के विरोध के चलते ऊना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के तहत केस दर्ज किया गया था. हालांकि हिंदू संगठनों ने इस टिप्पणी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर से लेकर जिला मुख्यालय ऊना तक कई बार जोरदार विरोध प्रदर्शन किए. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी डॉक्टर ने भी हाईकोर्ट पहुंच कर अग्रिम जमानत ली थी, लेकिन सोमवार देर शाम हाईकोर्ट में आरोपी डॉक्टर की जमानत खारिज हो गई.

Dr. Nadeem Akhtar arrested for commenting on Lord Shiva in Una.
आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: Doctor नदीम पर भड़का हिंदू एकता मंच का गुस्सा, फिर फूंका डॉक्टर का पुतला, बंद का ऐलान

मंगलवार को आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार: जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत डिटेन कर लिया था. जबकि मंगलवार शाम डॉक्टर नदीम अख्तर को अरेस्ट किया गया. बुधवार को आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया और बनगढ़ जेल में भेज दिया गया है.

Dr. Nadeem Akhtar arrested for commenting on Lord Shiva in Una.
आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को ऊना कोर्ट में किया पेश.

हिंदू एकता मंच ने जताया आभार: हिंदू एकता मंच के संयोजक चंदन शर्मा ने इस मामले में मंच का सहयोग देने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही कोर्ट, पुलिस और इस मामले में हाईकोर्ट में हिंदू एकता मंच के लिए निशुल्क पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हिंदू एकता मंच का गठन बेशक भगवान शिव के खिलाफ हुई इस टिप्पणी के मामले को लेकर हुआ है, लेकिन यह मंच अब आगे भी अपना काम करता रहेगा. इसके जरिए हिंदू समाज के हितों की सुरक्षा की जाएगी. वहीं, साथ ही साथ इस तरह के तत्वों पर भी लगाम कसी जाएगी.

ये भी पढे़ं: ऊना में भगवान शिव पर टिप्पणी मामले में बढ़ा विवाद, हिंदू एकता मंच ने डॉक्टर को बताया समाज के लिए खतरा

ऊना में भगवान शिव पर टिप्पणी मामले में आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार.

ऊना: जिला ऊना में सोशल मीडिया पर भगवान शिव के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को अरेस्ट कर लिया गया है. हिमाचल हाई कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद मंगलवार देर रात को आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि आरोपी डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद हिंदू संगठन ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था.

हिंदू संगठनों ने किया था कड़ा विरोध: हिंदू संगठनों के विरोध के चलते ऊना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के तहत केस दर्ज किया गया था. हालांकि हिंदू संगठनों ने इस टिप्पणी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर से लेकर जिला मुख्यालय ऊना तक कई बार जोरदार विरोध प्रदर्शन किए. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी डॉक्टर ने भी हाईकोर्ट पहुंच कर अग्रिम जमानत ली थी, लेकिन सोमवार देर शाम हाईकोर्ट में आरोपी डॉक्टर की जमानत खारिज हो गई.

Dr. Nadeem Akhtar arrested for commenting on Lord Shiva in Una.
आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: Doctor नदीम पर भड़का हिंदू एकता मंच का गुस्सा, फिर फूंका डॉक्टर का पुतला, बंद का ऐलान

मंगलवार को आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार: जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत डिटेन कर लिया था. जबकि मंगलवार शाम डॉक्टर नदीम अख्तर को अरेस्ट किया गया. बुधवार को आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया और बनगढ़ जेल में भेज दिया गया है.

Dr. Nadeem Akhtar arrested for commenting on Lord Shiva in Una.
आरोपी डॉक्टर नदीम अख्तर को ऊना कोर्ट में किया पेश.

हिंदू एकता मंच ने जताया आभार: हिंदू एकता मंच के संयोजक चंदन शर्मा ने इस मामले में मंच का सहयोग देने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही कोर्ट, पुलिस और इस मामले में हाईकोर्ट में हिंदू एकता मंच के लिए निशुल्क पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हिंदू एकता मंच का गठन बेशक भगवान शिव के खिलाफ हुई इस टिप्पणी के मामले को लेकर हुआ है, लेकिन यह मंच अब आगे भी अपना काम करता रहेगा. इसके जरिए हिंदू समाज के हितों की सुरक्षा की जाएगी. वहीं, साथ ही साथ इस तरह के तत्वों पर भी लगाम कसी जाएगी.

ये भी पढे़ं: ऊना में भगवान शिव पर टिप्पणी मामले में बढ़ा विवाद, हिंदू एकता मंच ने डॉक्टर को बताया समाज के लिए खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.