ऊना: भारत बंद के समर्थन में जिला कांग्रेस ने मंगलवार को ऊना में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए, ताकि किसानों का उत्थान हो सके.
भारत बंद के समर्थन में जिला कांग्रेस मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसी. इस दौरान कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों की अनदेखी करते हुए इस बिल को पास करवा कर किसानों के ऊपर थोप दिया है जो कि सरासर गलत है.
तीनों कानूनों को सरकार जल्द से जल्द वापस ले
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा करते हुए इन कानूनों को पास करवाया. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन तीनों कानूनों को सरकार जल्द से जल्द वापस ले साथ ही कांग्रेस इस किसान आंदोलन को पूरी तरह से समर्थन देगी और भविष्य में भी यह समर्थन जारी रहेगा.
दूसरी तरफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सेवादल यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन बबलू ने कहा कि अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो यूथ ब्रिगेड हिमाचल के किसानों को दिल्ली लेकर जाएगी राजस्थान किसान आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करेगी.
इस दौरान जिला भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए भविष्य में भी भारत बंद करने व आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करने की बात कही.