ऊना: जिला ऊना में थाना मैहतपुर के अंतर्गत पड़ने वाली बनगढ़ स्थित जेल में 40 वर्षीय विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतक की पहचान ऊना के कुठार खुर्द के निवासी, होशियार सिंह के रूप में हुई है. ऊना पुलिस ने शव का रीजनल अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित: ऊना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी होशियार सिंह के खिलाफ मार्च 2023 में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. जिसे अदालत से जमानत मिल गई थी, लेकिन वह कोर्ट की अगली पेशी पर नहीं पहुंचा. ऐसे में अदालत ने होशियार सिंह को पेशी में नहीं पहुंचने पर भगोड़ा घोषित कर दिया. जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया और गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. हाल फिलहाल होशियार सिंह थाना मैहतपुर के अंतर्गत बनगढ़ की जेल में बंद था.
बुधवार रात को थी पेट दर्द की शिकायत: बताया जा रहा है कि बुधवार रात को उसे पेट दर्द की शिकायत भी रही थी. हालांकि इसके बाद वह ठीक भी हो गया था, लेकिन गुरुवार सुबह जब जेल कर्मचारियों ने देखा तो होशियार सिंह की मौत हो गई थी. एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का रीजनल अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा लिया है. शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया है. हालांकि मौत के कारण की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी. एसडीएम ऊना ने बताया कि ऊना पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Una Firing Case: बहडाला गोलीकांड में प्रमोद पाल ने PGI में तोड़ा दम, गांव में तनावपूर्ण माहौल, आरोपी ने किया सरेंडर