ऊना: जिला भाजपा ऊना ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती मनाई. इस मौके पर जिला भर से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही देश के प्रति दिये उनके योगदान को याद किया.
वहीं, ऊना भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल गोगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन सफर पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.
भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल गोगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा कार्यकर्ताओं के ही नहीं बल्कि देश की जनता समेत सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सम्मानीय थे. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया. साथ ही वहीं विश्वभर में देश का नाम ऊंचा किया.
ये भी पढ़ें: प्रदेश भर में क्रिसमस की धूम, ऊना का संजोआन आश्रम चर्च हुआ रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर