ऊना: रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचे गए तहसीलदार को अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार देर शाम तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया था. इसके बाद मंगलवार को आरोपी तहसीलदार को कोर्ट में पेश किया गया.
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि अदालत ने आरोपी तहसीलदार विजय कुमार रॉय को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं. विजिलेंस ने तहसीलदार से घूसखोरी मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पांच हजार की मांगी थी रिश्वत
बता दें कि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार देर शाम ऊना में बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था. तहसीलदार ने शिकायतकर्ता से उसकी जमीन की तक्सीम के पेंडिंग पड़े केस को निपटाने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी. इस संबंध में 3 दिन पूर्व ही शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ऊना को शिकायत सौंपी थी. शिकायत मिलते ही एक्शन मोड में आए विजिलेंस विभाग ने ट्रैप लगाकर तहसीलदार को रिश्वत की रकम के साथ दबोच लिया था.
काम के बदले घूस! ऊना में विजिलेंस ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा तहसीलदार