ऊनाः कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हिमाचल में लगे कोरोना कर्फ्यू के बाद अनलॉक का पहला चरण 31 मई से शुरू हुआ. प्रदेश सरकार द्वारा पहले चरण में सभी बाजारों को सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक खोलने की छूट प्रदान की गई है. हालांकि बाजार तो खुले लेकिन रौनक काफी कम देखने को मिली, जिसके पीछे बड़ा कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बंद होना भी माना जा रहा है. हालांकि की मुख्य सड़कों पर लोगों की आवाजाही जस की तस बनी रही, लेकिन दुकानों पर कामकाज काफी कम था.
शहर में पुलिस का किया पहरा कड़ा
व्यापार मंडल ने सभी दुकानें खोलने और दुकानों के खुलने का समय बढ़ाने पर प्रदेश की सरकार शुक्रिया किया है. दूसरी ओर अनलॉक के पहले चरण में किसी तरह की कोताही न बरती जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए शहर में पुलिस का पहरा कड़ा किया गया है. वहीं, व्यापारी भी कोरोना को देखते हुए पहले से सतर्क दिख रहे हैं. व्यापार मंडल के शहरी इकाई अध्यक्ष मोती लाल कपिला ने व्यापारियों से कोविड नियमों की पालना करने की अपील की है, ताकि भविष्य में बाजार बंद करने की नौबत ना आए.
दुकानें खोलने का फैसले का किया स्वागत
वहीं, हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से दुकानों को खोलने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कारोबार जगत को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में सरकार की ओर से दुकानें खोलने का फैसला इस वर्ग के लिए काफी लाभदायक साबित होगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में अनलॉक शुरू, शिमला मे बारिश में भी खरीदारी करते रहे लोग