ETV Bharat / state

शहरों के लोग वोट करने में ग्रामीणों से पीछे, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें - Himachal weather update

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शहरी तबके के लोग ग्रामीणों से मतदान करने में पीछे रहे हैं. पंजाब के साथ सटे जिला ऊना के पंडोगा में अज्ञात लूटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 5:00 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: शहरों के लोग वोट करने में ग्रामीणों से पीछे

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शहरी तबके के लोग ग्रामीणों से मतदान करने में पीछे रहे हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी निकायों में ग्रामीण तबकों से कम मतदान हुआ है.

ऊना में अज्ञात लुटेरे ATM को काटकर उड़ा ले गए 10 लाख कैश, देखें CCTV फुटेज

पंजाब के साथ सटे जिला ऊना के पंडोगा में अज्ञात लूटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बीती रात करीब साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात में लुटेरों ने एटीएम मशीन के एक हिस्से को कटर से काटने के बाद उसमें रखा कैश लूट लिया. (Theft of PNB Bank ATM in Pandoga Una)

सोलन सदर सीट: क्या शांडिल को फिर मिलेगा जनता का साथ या कश्यप पलट देंगे बाजी ?

सोलन सदर सीट पर मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता धनीराम शांडिल और भाजपा के राजेश कश्यप के बीच है. 12 नवंबर को हुई वोटिंग के अनुसार सोलन सदर सीट पर 66.84 % मतदान हुआ है. जनता किसे जिताएगी ये फैसला भी 8 दिसंबर को होगा. खैर क्या है सोलन सीट के समीकरण इस पर डालते हैं नजर...(solan assembly seat) (Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap)

Himachal weather update: हिमाचल में मौसम साफ, 19 नवंबर से फिर बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है. हालांकि मौसम विभाग ने कुछ जगह पर मौसम खराब रहने की बात कही है. 19 नवंबर से मौसम फिर करवट बदलेगा और बारिश और बर्फबारी का दौर फिर शुरू होगा. (Clear weather in Himachal)

Shimla Urban Seat: क्या चौथी बार खिल पाएगा शिमला में कमल, भाजपा के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. शिमला विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां इस बार 63.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा, भाजपा से संजय सूद और सीपीएम के टिकेंद्र पंवर मैदान में हैं. (Shimla Assembly Constituency) (Himachal Pradesh elections result 2022)

मंडी में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, बोले पार्टी ने पैसे वाले को टिकट दिया

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर टिकट के आवंटन को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब एक मिनट के इस ऑडियो में आवाज कथित तौर पर एक पूर्व मंत्री की बताई जा रही है. जो टिकट न मिलने पर फोन पर कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं.

धर्मशाला: 8 दिन से लापता अमेरिकी नागरिक का शव बरामद, गुणा माता ट्रैकिंग पर गया था विदेशी

ट्रेकिंग के दौरान एक सप्ताह पहले लापता हुए अमेरिकी नागरिक का शव मंगलवार को बरामद हो (Missing American tourist Dead Body Found) गया है. शव एक पेड़ के नीचे औंधे मुंह गिरा मिला. मैक्समिलियन लोरेंज 7 नवंबर को मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के पास गुणा माता की ओर ट्रैकिंग पर निकला था. इस दौरान वह अपने एक दोस्त के साथ WhatsApp के माध्यम से संपर्क में था, लेकिन उसने 8 नवंबर को सूचना दी कि वह रास्ता भटक गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने लोरेंज को ढूंढने के लिए टीमें गठित की थी.

अदालती आदेश लागू नहीं हुए तो दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, संपत्ति-वेतन होंगे कुर्क: HP हाईकोर्ट

प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने अदालती आदेशों को लागू न करने की सूरत में दोषी अधिकारियों की संपत्ति व वेतन को कुर्क करने की चेतावनी दी है. कोर्ट ने अपने आदेशो की अनुपालना करने के लिए प्रतिवादियों को चार हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है.

किस पर पड़ेगी महिलाओं के वोट की चोट, 18 सीटों पर महिलाओं ने डाले पुरुष मतदाताओं से अधिक वोट

हिमाचल की 18 सीटों पर इस बार महिलाओं (Women voters in Himachal) ने पुरुष मतदाताओं से अधिक वोट डाले हैं. अब ये रिकॉर्ड मतदान किसको चोट करेगा और किसकी झोली को वोट से भरेगा, इस पर सियासी दल मंथन कर रहे हैं. इस बार महिलाओं ने अपने कुल मतों में से 76.8 फीसदी मत डाला. चूंकि हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां हार-जीत का फैसला बहुत कम मतों से होता है, लिहाजा महिलाओं का ये वोटिंग प्रतिशत उलटफेर में सक्षम है. ये भी तथ्य गौर करने लायक है कि हिमाचल में पिछली बार यानी 2017 में बीस से अधिक सीटों का फैसला 15 प्रतिशत से कम मतों के अंतर से हुआ था.

HP Election 2022: करसोग के अतिदुर्गम क्षेत्र दुरकनु में सबसे अधिक 88.89 फीसदी मतदान

इस बार करसोग के अतिदुर्गम क्षेत्र दुरकनु में सबसे अधिक मतदान करने का रिकॉर्ड हुआ है. मतदान केंद्र 17 दुरकनु में सबसे अधिक 88.89 फीसदी मतदान हुआ है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: शहरों के लोग वोट करने में ग्रामीणों से पीछे

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदान ने नया रिकार्ड बनाया है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शहरी तबके के लोग ग्रामीणों से मतदान करने में पीछे रहे हैं. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी निकायों में ग्रामीण तबकों से कम मतदान हुआ है.

ऊना में अज्ञात लुटेरे ATM को काटकर उड़ा ले गए 10 लाख कैश, देखें CCTV फुटेज

पंजाब के साथ सटे जिला ऊना के पंडोगा में अज्ञात लूटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सेंधमारी कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बीती रात करीब साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात में लुटेरों ने एटीएम मशीन के एक हिस्से को कटर से काटने के बाद उसमें रखा कैश लूट लिया. (Theft of PNB Bank ATM in Pandoga Una)

सोलन सदर सीट: क्या शांडिल को फिर मिलेगा जनता का साथ या कश्यप पलट देंगे बाजी ?

सोलन सदर सीट पर मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता धनीराम शांडिल और भाजपा के राजेश कश्यप के बीच है. 12 नवंबर को हुई वोटिंग के अनुसार सोलन सदर सीट पर 66.84 % मतदान हुआ है. जनता किसे जिताएगी ये फैसला भी 8 दिसंबर को होगा. खैर क्या है सोलन सीट के समीकरण इस पर डालते हैं नजर...(solan assembly seat) (Dhaniram Shandil vs Rajesh Kashyap)

Himachal weather update: हिमाचल में मौसम साफ, 19 नवंबर से फिर बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है. हालांकि मौसम विभाग ने कुछ जगह पर मौसम खराब रहने की बात कही है. 19 नवंबर से मौसम फिर करवट बदलेगा और बारिश और बर्फबारी का दौर फिर शुरू होगा. (Clear weather in Himachal)

Shimla Urban Seat: क्या चौथी बार खिल पाएगा शिमला में कमल, भाजपा के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. शिमला विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां इस बार 63.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा, भाजपा से संजय सूद और सीपीएम के टिकेंद्र पंवर मैदान में हैं. (Shimla Assembly Constituency) (Himachal Pradesh elections result 2022)

मंडी में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, बोले पार्टी ने पैसे वाले को टिकट दिया

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर टिकट के आवंटन को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब एक मिनट के इस ऑडियो में आवाज कथित तौर पर एक पूर्व मंत्री की बताई जा रही है. जो टिकट न मिलने पर फोन पर कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं.

धर्मशाला: 8 दिन से लापता अमेरिकी नागरिक का शव बरामद, गुणा माता ट्रैकिंग पर गया था विदेशी

ट्रेकिंग के दौरान एक सप्ताह पहले लापता हुए अमेरिकी नागरिक का शव मंगलवार को बरामद हो (Missing American tourist Dead Body Found) गया है. शव एक पेड़ के नीचे औंधे मुंह गिरा मिला. मैक्समिलियन लोरेंज 7 नवंबर को मैक्लोडगंज के नड्डी गांव के पास गुणा माता की ओर ट्रैकिंग पर निकला था. इस दौरान वह अपने एक दोस्त के साथ WhatsApp के माध्यम से संपर्क में था, लेकिन उसने 8 नवंबर को सूचना दी कि वह रास्ता भटक गया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने लोरेंज को ढूंढने के लिए टीमें गठित की थी.

अदालती आदेश लागू नहीं हुए तो दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, संपत्ति-वेतन होंगे कुर्क: HP हाईकोर्ट

प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने अदालती आदेशों को लागू न करने की सूरत में दोषी अधिकारियों की संपत्ति व वेतन को कुर्क करने की चेतावनी दी है. कोर्ट ने अपने आदेशो की अनुपालना करने के लिए प्रतिवादियों को चार हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है.

किस पर पड़ेगी महिलाओं के वोट की चोट, 18 सीटों पर महिलाओं ने डाले पुरुष मतदाताओं से अधिक वोट

हिमाचल की 18 सीटों पर इस बार महिलाओं (Women voters in Himachal) ने पुरुष मतदाताओं से अधिक वोट डाले हैं. अब ये रिकॉर्ड मतदान किसको चोट करेगा और किसकी झोली को वोट से भरेगा, इस पर सियासी दल मंथन कर रहे हैं. इस बार महिलाओं ने अपने कुल मतों में से 76.8 फीसदी मत डाला. चूंकि हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य है और यहां हार-जीत का फैसला बहुत कम मतों से होता है, लिहाजा महिलाओं का ये वोटिंग प्रतिशत उलटफेर में सक्षम है. ये भी तथ्य गौर करने लायक है कि हिमाचल में पिछली बार यानी 2017 में बीस से अधिक सीटों का फैसला 15 प्रतिशत से कम मतों के अंतर से हुआ था.

HP Election 2022: करसोग के अतिदुर्गम क्षेत्र दुरकनु में सबसे अधिक 88.89 फीसदी मतदान

इस बार करसोग के अतिदुर्गम क्षेत्र दुरकनु में सबसे अधिक मतदान करने का रिकॉर्ड हुआ है. मतदान केंद्र 17 दुरकनु में सबसे अधिक 88.89 फीसदी मतदान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.