ऊना: थनिकपुरा गांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों खस्ता हो चुकी है. सड़क पर गाड़ी चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. ग्रामीण कई बार सरकार से सड़क की हालत को सुधारने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई.
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार सरकार और प्रशासन से सड़क की हालत को सुधारने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं गई.सड़क पर गाड़ी चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. थनिकपुरा गांव में लगभग 150 से 180 घर हैं. सड़क की हालत खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि अपनी जमीन देकर इस सड़क का निर्माण करावाय था, लेकिन प्रशासन और सरकार की अनदेखी के कारण ये सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क पर लोग पैदल चलने से भी कतराते हैं. सड़क पर कई दुपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो चुके हैं. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि हसीन सपनें दिखाकर भूल जाती है. गांव के लोगों ने पंचायत प्रधान पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है.