ऊना: कोरोना काल के दौरान सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों पर अब जिला पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी. इसके अलावा लोगों को कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने व सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. एसपी ऊना अर्जित सेन ने इसकी जानकारी दी है. अंतिम नवरात्रि से इस अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी.
इस हाईटेक अभियान के तहत जिला वासियों को ड्रोन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हाथ धोने, हाथों को सेनिटाइज करने और मास्क के नियमित उपयोग की हिदायतें दी जाएंगी. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इसको लेकर पुलिस ने तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
वहीं, इस योजना का ट्रायल चिंतपूर्णी नवरात्र मेले के दौरान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ड्रोन के द्वारा मास्क लगाने का आह्वान अभी तक देश में कही भी नहीं किया गया है. ड्रोन से अमेरिका जैसे देशों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब ऊना में ड्रोन से लोगों को मास्क लगाने की अपील की जाएगी. अगर मास्क नहीं लगाया गया, तो पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन का भी आह्वान ड्रोन में लगे स्पीकर द्वारा किया जाए.
पढ़ें: विश्व हिम तेंदुआ दिवस: हिम के आंचल हिमाचल में फल फूल रहे हैं हिम तेंदुए