ETV Bharat / state

पंजाब के मोहाली में हिमाचल की युवती से दुष्कर्म, लापरवाही बरतने वाला SHO सस्पेंड - Rape

मोहाली में हिमाचल की युवती से हुआ दुष्कर्म. मामले में कार्रवाई न करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सोहाना थाने का एसएचओ हुआ सस्पेंड.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 8:47 PM IST

शिमला: पंजाब के मोहाली में हिमाचल की युवती से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई न करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के अलावा आलाधिकारियों को अहम मामले की सूचना न देने के आरोप में सोहाना थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.

sho of sohana thana suspended
कॉन्सेप्ट इमेज

जानकारी के मुताबिक सोहाना थाने के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में ऑफिस जा रही 22 वर्षीय युवती को एक कार चालक ने लिफ्ट देन के बहाने कार में बैठा लिया. जिसके बाद फिर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी देते एसपी मोहाली वरुण शर्मा

पीड़िता ने सोहना थाने के एसएचओ को शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन थाने के एसएचओ दिलजीत ने शिकायत को लेकर लापरवाही बरती. उन्होंने आलाधिकारियों को सूचित करने और आलाधिकारियों के ध्यान में मामला नहीं पहुंचाया. जिसके चलते एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.

फिलहाल, एसपी मोहाली वरुण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम भी बनाई गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शिमला: पंजाब के मोहाली में हिमाचल की युवती से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई न करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के अलावा आलाधिकारियों को अहम मामले की सूचना न देने के आरोप में सोहाना थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.

sho of sohana thana suspended
कॉन्सेप्ट इमेज

जानकारी के मुताबिक सोहाना थाने के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में ऑफिस जा रही 22 वर्षीय युवती को एक कार चालक ने लिफ्ट देन के बहाने कार में बैठा लिया. जिसके बाद फिर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

जानकारी देते एसपी मोहाली वरुण शर्मा

पीड़िता ने सोहना थाने के एसएचओ को शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन थाने के एसएचओ दिलजीत ने शिकायत को लेकर लापरवाही बरती. उन्होंने आलाधिकारियों को सूचित करने और आलाधिकारियों के ध्यान में मामला नहीं पहुंचाया. जिसके चलते एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.

फिलहाल, एसपी मोहाली वरुण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम भी बनाई गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ सप्ताह के तहत जाखू से हत्या प्लास्टिक  


शिमला।
 प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ सप्ताह के तहत वन विभाग हिमाचल प्रदेश की क्षेत्रीय इकाईयों द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक हटाया जा रहा है। बुधवार को  शिमला के एतिहासिक जाखू मन्दिर परिसर एवं जाखू  पहाड़ी में शिमला स्थित वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्लास्टिक हटाया। 
वन विभाग के  प्रमुख प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने वन विभाग के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि वन विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है तथा आज के समय में प्लास्टिक के अत्याधिक प्रयोग से न केवल हमारे जंगल अपितु हर सार्वजनिक स्थल प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को गलने-सड़ने में सैंकड़ों वर्ष लग जाते हैं, जिससे हमारी मिट्टी प्रदूषित होती है तथा इस प्रदूषण के कारण हमारे स्वास्थय पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि हमें कम से कम प्लास्टिक  का प्रयोग करना चाहिए तथा जहां इसका प्रयोग आवश्यक है वहां हमें इसे प्रयोग उपरान्त उचित स्थान पर एकतृत करना चाहिए जिससे इसे पुनः उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का पुनः उपयोग सड़कों में टायरिंग इत्यादि के लिए किया जा सकता है।

Last Updated : Apr 17, 2019, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.