ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना जिला के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ऊना सदर और हरोली विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किये.
बहडाला स्कूल में नवनिर्मित साइंस ब्लॉक का उदघाटन करने के बाद सीएम ने छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया और छात्रों के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा द्वारा तैयार की गई चार्जशीट में से गंभीर मामलों पर कार्रवाई करने का दावा किया. सीएम ने स्कूलों में डम्मी दाखिलों को लेकर अलग से कानून बनाने से इंकार किया है.
सीएम ने कहा कि इस प्रचलन को रोकने के लिए शिक्षा विभाग के पास कई प्रोविजन हैं. सीएम ने कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने की योजना पर चुटकी ली. सीएम जयराम ने कहा कि कहा देश कि आजादी के 70 साल में से 50 साल तक राज करने के बाद भी कांग्रेस का प्रशिक्षण काम नहीं आया.
ये भी पढ़ें- सुंदरनगर में ट्रक से बैटरी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस