ऊना: राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और दृष्टिगत ग्रामीण स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाई जा रही है.
सरकार ने ऊना में 37 नई पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति तक पहुंच सकें. ऊना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लमलेहड़ा में 9 लाख 15 हजार रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए.
प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिश्न, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास मरम्मत योजना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिश्न समेत कई योजनाएं शुरू की हैं, जो सीधे तौर से पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रही हैं.
लमलेहड़ा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए सतपाल सत्ती ने बताया कि यहां करीब एक करोड़ 12 लाख रुपये की राशि विभिन्न विकास गतिविधियों पर खर्च की गई है. उन्होंने बताया कि दो लाख रुपये से पीर बाबा दरगाह सड़क, दो लाख से महिला स्नानगृह का निर्माण, अढ़ाई लाख से पीर वाला दरगाह में इंटरलॉक टाइल व अंडरग्राउंड पाइपलाइन, 6 लाख 60 हजार से गंदे पानी की निकासी हेतू अंडरग्राउंड पाइपलाइन व सोकपिट का निर्माण करवाया जाएगा.
इसके अलावा स्थानीय मिडिल व प्राइमरी स्कूल के लिए दो लाख 40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. सासन से उदयपुर, चढ़तगढ़, सासन से पेखूवेला व सासन से बडैहर चढ़तगढ़ की सड़क को चौड़ा करने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जिसका जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.