ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां, कहा- ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:20 PM IST

छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष द्वारा ऊना जिला को अपराध की राजधानी कहने पर पलटवार किया है.सत्ती ने कहा कि विपक्षी नेताओं को ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री यह ना भूलें कि जब उनकी सरकार थी और मुकेश अग्निहोत्री थे तब हरोली विधानसभा क्षेत्र अपराध की राजधानी बन गया था और कई युवाओं की नशे से मौत हो गई थी.

increased criminal activities in Una
फोटो.

ऊनाः छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा ऊना जिला को अपराध की राजधानी कहने पर पलटवार किया है. सत्ती ने कहा कि बेशक पिछले कुछ दिनों में ऊना में कुछ आपराधिक घटनाएं हुई हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लेकिन उस पर राजनीति करना निंदनीय है. सत्ती ने कहा कि यह समाज के अंदर आ रही विकृति का प्रमाण है. वहीं, सत्ती ने पालमपुर और सोलन नगर निगम चुनाव में हार पर मंथन की बात कही और 2022 में भाजपा की सरकार रिपीट होने का भी दावा किया.

विपक्ष की बयानबाजी को बताया निंदनीय

वित्तायोग के अध्यक्ष और भाजपा के लंबे समय तक रहे प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष द्वारा ऊना जिला में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर की जा रही बयानबाजी को निंदनीय करार दिया है. सत्ती ने कहा कि ऊना जिला में पिछले कुछ दिनों में ऐसी आपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और यह समाज में आ रही विकृति का परिणाम है.

वीडियो.

ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना गलत

सत्ती ने कहा कि विपक्षी नेताओं को ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री यह ना भूलें कि जब उनकी सरकार थी और मुकेश अग्निहोत्री थे तब हरोली विधानसभा क्षेत्र अपराध की राजधानी बन गया था और कई युवाओं की नशे से मौत हो गई थी.

सत्ती ने कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद से ऐसी घटनाओं पर रोक लगी है. सत्ती ने कहा की चंद लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं लेकिन इसके लिए सरकार या सभी लोगों को दोषी ठहरना सही बात नहीं है. सत्ती ने कहा कि यह समाजिक और कानून की दृष्टि से चिंतनीय विषय है और इस पर लगाम लगाने के लिए सभी लोगों को इकट्ठे होकर सोचना चाहिए.

नगर निगम चुनावों में हार पर बोले सत्ती

सोलन और पालमपुर नगर निगम चुनावों में हार के बाद भाजपा मिशन रिपीट के सवाल पर सत्ती ने कहा कि पालमपुर में हुई हार पर भाजपा मंथन कर रही है और उसके कुछ कारण भी सामने आये हैं. सत्ती ने कहा कि सोलन में भाजपा बहुत ही कम मार्जिन से पिछड़ी है. सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार के पास अभी डेढ़ साल का कार्यकाल शेष है और भाजपा मिशन रिपीट को ओर अवश्य बढ़ेगी.

पढ़ें- हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए

ऊनाः छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा ऊना जिला को अपराध की राजधानी कहने पर पलटवार किया है. सत्ती ने कहा कि बेशक पिछले कुछ दिनों में ऊना में कुछ आपराधिक घटनाएं हुई हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. लेकिन उस पर राजनीति करना निंदनीय है. सत्ती ने कहा कि यह समाज के अंदर आ रही विकृति का प्रमाण है. वहीं, सत्ती ने पालमपुर और सोलन नगर निगम चुनाव में हार पर मंथन की बात कही और 2022 में भाजपा की सरकार रिपीट होने का भी दावा किया.

विपक्ष की बयानबाजी को बताया निंदनीय

वित्तायोग के अध्यक्ष और भाजपा के लंबे समय तक रहे प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता विपक्ष द्वारा ऊना जिला में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर की जा रही बयानबाजी को निंदनीय करार दिया है. सत्ती ने कहा कि ऊना जिला में पिछले कुछ दिनों में ऐसी आपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और यह समाज में आ रही विकृति का परिणाम है.

वीडियो.

ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना गलत

सत्ती ने कहा कि विपक्षी नेताओं को ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सत्ती ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री यह ना भूलें कि जब उनकी सरकार थी और मुकेश अग्निहोत्री थे तब हरोली विधानसभा क्षेत्र अपराध की राजधानी बन गया था और कई युवाओं की नशे से मौत हो गई थी.

सत्ती ने कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद से ऐसी घटनाओं पर रोक लगी है. सत्ती ने कहा की चंद लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं लेकिन इसके लिए सरकार या सभी लोगों को दोषी ठहरना सही बात नहीं है. सत्ती ने कहा कि यह समाजिक और कानून की दृष्टि से चिंतनीय विषय है और इस पर लगाम लगाने के लिए सभी लोगों को इकट्ठे होकर सोचना चाहिए.

नगर निगम चुनावों में हार पर बोले सत्ती

सोलन और पालमपुर नगर निगम चुनावों में हार के बाद भाजपा मिशन रिपीट के सवाल पर सत्ती ने कहा कि पालमपुर में हुई हार पर भाजपा मंथन कर रही है और उसके कुछ कारण भी सामने आये हैं. सत्ती ने कहा कि सोलन में भाजपा बहुत ही कम मार्जिन से पिछड़ी है. सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार के पास अभी डेढ़ साल का कार्यकाल शेष है और भाजपा मिशन रिपीट को ओर अवश्य बढ़ेगी.

पढ़ें- हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.