ऊना: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा डेरा ब्यास के अनुयायियों और राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी के बाद हिमाचल में सियासी तूफान सुनामी की रफ्तार से चल रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वहीं बीजेपी इस मुद्दे से पार पाने की कोशिश में लगी है.
सतपाल सत्ती ने धार्मिक डेरे से सम्बंधित टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत होने पर खेद प्रकट किया है. उन्होंने इस डेरे की प्रशंसा करते हुए उसके द्वारा प्रदेश में समाज सुधार के कार्य करने की बात कही.
सतपाल सत्ती ने जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन द्वारा उनको जारी किये गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वो मेरी टिप्पणी नहीं थी. उन्होंने उस टिप्पणी को उनके द्वारा जनसभा के दौरान सिर्फ पढ़े जाने का दावा किया. सत्ती ने इस विषय पर कांग्रेस पर कट एन्ड पेस्ट क्लिप को प्रचारित किये जाने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि ऊना के अंब से सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस का जवाब कर दिया जाएगा.
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती के प्रचार पर प्रतिबंध की मांग पर पलटवार करते हुए सत्ती ने कहा कि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अधिकारियों को डरा धमकाकर दवाब बनाने प्रयास कर रहे हैं. सत्ती ने कहा कि चुनाव आयोग का जो भी आदेश होगा वो उन्हें मान्य होगा.
आपको बता दें कि एक भाषण के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने राधास्वामी पर बयान दिया था. मंच से कही इस बात पर खूब बबाल मचा था. नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री ने इस बयान के लिए सत्ती को आड़े हाथों लिया और इस टिप्पणी के लिए जल्द माफी मांगने की बात कही थी.