ETV Bharat / state

सतपाल सत्ती ने मैहतपुर-बसदेहड़ा में किए कई उद्घाटन, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में पार्क व ओपन एयर जिम और वार्ड नंबर 3 में राधाकृष्ण मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इसी दिशा में प्रदेश के हर क्षेत्र में जिम खोले जा रहे हैं, जिससे युवा सहित अन्य लोग यहां आकर विभिन्न प्रकार के व्यायाम, कसरत इत्यादि कर सके.

सतपाल सिंह सत्ती
सतपाल सिंह सत्ती
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:04 PM IST

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में पार्क व ओपन एयर जिम और वार्ड नंबर 3 में राधाकृष्ण मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 12 लाभार्थियों को लगभग 6 लाख रुपये का चैक और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए.

सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से संरचनात्मक ढांचों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी दिशा में प्रदेश के हर क्षेत्र में जिम खोले जा रहे हैं, जिससे युवा सहित अन्य लोग यहां आकर विभिन्न प्रकार के व्यायाम, कसरत इत्यादि कर सके.

सत्ती ने कहा कि व्यायाम एवं खेल गतिविधियां शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं. उन्होंने कहा कि मैहतपुर-बसदेहड़ा में दस लाख रुपये की लागत से पार्क एवं ओपन एयर जिम और 3 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्मित किया गया है, जिसे आज यहां की जनता को समर्पित कर दिया गया है.

वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस पार्क का बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों सहित सभी को लाभ मिलेगा. एक ओर पार्क में आकर सुबह-शाम सैर की जा सकती है. वहीं दूसरी ओर ओपन ऐयर जिम में स्थापित संयंत्रों के माध्यम से भी शरीर को फिट रखा जा सकता है. सतपाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में लगभग दो करोड़ रुपये के विकास के काम चल रहे हैं.

इनमें 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला विश्राम गृह, 8 लाख की लागत से बनने वाला नगर परिषद अध्यक्ष का कमरा व सभागार और 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तीन सामुदायिक शौचालय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में चार दुकानों का 20 लाख रुपये के लागत से निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा गलियों और नालियों के निर्माण का काम प्रगति पर हैं, जिन पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च व्यय किए जा रहे हैं.

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि 16 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 45 योजनाओं का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इन योजनाओं पर लगभग 75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इनमें मैहतपुर क्षेत्र में 1 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से बनने वाला स्टेडियम, 61 लाख रुपये से बनने वाला पशु चिकित्सालय शामिल है.

56 लाख रुपये से स्कूल की टाईलिंग, हॉल व कमरे का निर्माण और 3 करोड़ 92 लाख रुपये का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी स्थानीय लोगों को जागरूक किया.

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में पार्क व ओपन एयर जिम और वार्ड नंबर 3 में राधाकृष्ण मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 12 लाभार्थियों को लगभग 6 लाख रुपये का चैक और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए.

सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से संरचनात्मक ढांचों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी दिशा में प्रदेश के हर क्षेत्र में जिम खोले जा रहे हैं, जिससे युवा सहित अन्य लोग यहां आकर विभिन्न प्रकार के व्यायाम, कसरत इत्यादि कर सके.

सत्ती ने कहा कि व्यायाम एवं खेल गतिविधियां शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं. उन्होंने कहा कि मैहतपुर-बसदेहड़ा में दस लाख रुपये की लागत से पार्क एवं ओपन एयर जिम और 3 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्मित किया गया है, जिसे आज यहां की जनता को समर्पित कर दिया गया है.

वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस पार्क का बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों सहित सभी को लाभ मिलेगा. एक ओर पार्क में आकर सुबह-शाम सैर की जा सकती है. वहीं दूसरी ओर ओपन ऐयर जिम में स्थापित संयंत्रों के माध्यम से भी शरीर को फिट रखा जा सकता है. सतपाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में लगभग दो करोड़ रुपये के विकास के काम चल रहे हैं.

इनमें 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला विश्राम गृह, 8 लाख की लागत से बनने वाला नगर परिषद अध्यक्ष का कमरा व सभागार और 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तीन सामुदायिक शौचालय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में चार दुकानों का 20 लाख रुपये के लागत से निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा गलियों और नालियों के निर्माण का काम प्रगति पर हैं, जिन पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च व्यय किए जा रहे हैं.

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि 16 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 45 योजनाओं का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इन योजनाओं पर लगभग 75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इनमें मैहतपुर क्षेत्र में 1 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से बनने वाला स्टेडियम, 61 लाख रुपये से बनने वाला पशु चिकित्सालय शामिल है.

56 लाख रुपये से स्कूल की टाईलिंग, हॉल व कमरे का निर्माण और 3 करोड़ 92 लाख रुपये का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी स्थानीय लोगों को जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.