ऊना: कोरोना वायरस को लेकर ऊना में जन जागरूकता लाने के लिए उपायुक्त संदीप कुमार और अन्य स्वयं सेवी संगठन मैदान में उतरे हैं. इस मुहिम में डीसी के साथ रोटरी क्लब, ग्रेटर रोटरी क्लब, हिमोत्कर्ष परिषद, व्यापार मंडल, प्रैस क्लब ऊना सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
सेनिटाइजेशन अभियान नगर परिषद पार्क ऊना से शुरू हुआ और इसके बाद मुख्य बाजार से होते हुए अरविंद मार्किट, नए बस स्टैंड व बाजार से होकर चलाया गया. इस दौरान लोगों को कोरोना के बारे में पंफ्लेट बांटे गए और बुजुर्गों को निशुल्क में मास्क भी वितरित किए गए. साथ ही लोगों को छोटे-छोटे समूहों में हाथों की सफाई के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान डीसी ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील भी की. इस अभियान के बारे में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बहुत आवश्यक है. हाथों को साबुन के साथ बार-बार अच्छी तरह से धोएं और सामाजिक दूरी बनाएं रखे. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और खांसने या छींकने वाले व्यक्ति से कम से कम एक मीटर का फासला बनाकर रखें.
ये भी पढे़ं: मंडी में विदेशों से लौटें 65 लोग, सभी को होम क्वांरटाइन में रहने की हिदायत