ETV Bharat / state

निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, प्रदेश सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल

ऊना में निजी बस ऑपरेटर की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने आईएसबीटी ऊना में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन भी किया. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि अब भी उनकी मांगों को हल्के में लिया गया तो यूनियन आमरण अनशन करने से भी गुरेज नहीं करेगी.

private bus operators
फोटो
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:36 PM IST

ऊनाः प्रदेश सरकार से टैक्स माफी की उम्मीद लगाए निजी बस ऑपरेटर की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन भी जारी रही. इसी बीच प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने आईएसबीटी ऊना में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन भी किया.

सरकार ने मांगे नहीं मानी तो शुरू होगा आमरण अनशन

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में दर्जनों निजी बस ऑपरेटर और उनके साथ चालक और परिचालक भी मौजूद रहे. प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि अब भी उनकी मांगों को हल्के में लिया गया तो यूनियन आमरण अनशन करने से भी गुरेज नहीं करेगी और यदि इस दौरान किसी के साथ कोई अनहोनी घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार ही होगी. उ

उन्होंने कहा कि तनाव की स्थिति में एक बस ऑपरेटर बिलासपुर जिला में आत्महत्या कर चुका है और आने वाले दिनों में यदि सरकार इस तरह के मामलों में अपनी जवाबदेही सुनिश्चित नहीं करना चाहती तो उसे लंबित चल रही मांगों को फौरन मान लेना चाहिए.

बस ऑपरेटर्स ठगा सा कर रहे महसूस

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि पिछले साल सरकार ने टैक्स माफी का ऐलान जरूर किया था, लेकिन अब प्रदेश सरकार के अपने ही वायदे से पलटने से बस ऑपरेटर्स अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. यूनियन ने कहा कि प्रदेश सरकार के मांगे ना मानने की अवस्था में यूनियन एकजुटता के साथ हड़ताल पर भी कायम रहेगी और आने वाले समय में संघर्ष को और उग्र किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः- कांगड़ा जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, छोटे पड़ने लगे कोविड सेंटर

ऊनाः प्रदेश सरकार से टैक्स माफी की उम्मीद लगाए निजी बस ऑपरेटर की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन भी जारी रही. इसी बीच प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने आईएसबीटी ऊना में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन भी किया.

सरकार ने मांगे नहीं मानी तो शुरू होगा आमरण अनशन

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में दर्जनों निजी बस ऑपरेटर और उनके साथ चालक और परिचालक भी मौजूद रहे. प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि अब भी उनकी मांगों को हल्के में लिया गया तो यूनियन आमरण अनशन करने से भी गुरेज नहीं करेगी और यदि इस दौरान किसी के साथ कोई अनहोनी घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार ही होगी. उ

उन्होंने कहा कि तनाव की स्थिति में एक बस ऑपरेटर बिलासपुर जिला में आत्महत्या कर चुका है और आने वाले दिनों में यदि सरकार इस तरह के मामलों में अपनी जवाबदेही सुनिश्चित नहीं करना चाहती तो उसे लंबित चल रही मांगों को फौरन मान लेना चाहिए.

बस ऑपरेटर्स ठगा सा कर रहे महसूस

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि पिछले साल सरकार ने टैक्स माफी का ऐलान जरूर किया था, लेकिन अब प्रदेश सरकार के अपने ही वायदे से पलटने से बस ऑपरेटर्स अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. यूनियन ने कहा कि प्रदेश सरकार के मांगे ना मानने की अवस्था में यूनियन एकजुटता के साथ हड़ताल पर भी कायम रहेगी और आने वाले समय में संघर्ष को और उग्र किया जाएगा.

ये भी पढे़ंः- कांगड़ा जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, छोटे पड़ने लगे कोविड सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.