ETV Bharat / state

ऊना में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, 82 ग्राम पंचायतों में होगी वोटिंग

ऊना में मंगलवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 82 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 134 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 20 संवेदनशील और 10 अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण में कुल 1,23,198 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष 61,730 और 61,468 महिला मतदाता शामिल हैं.

ऊना में दूसरे चरण के मतदान
फोटो
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:39 PM IST

ऊना: जिला में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 जनवरी को मतदान किया जाएगा. इस दौरान 82 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा, इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने कहा कि द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 134 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 20 संवेदनशील और 10 अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण में कुल 1,23,198 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष 61,730 और 61,468 महिला मतदाता शामिल हैं.

विकास खंड अम्ब की इन पंचायतों में होगा चुनाव

विकास खंड अम्ब की ग्राम पंचायत धर्मशाल महंता खास, बधमाणा, नारी चिंतपूर्णी, डूहल बंगवाला, भगड़ा, अम्ब टिल्ला, सिद्ध चलेहड़, पोलियां पुरोहितां, कटौहड़ खुर्द, घेवट बेहड़, भैरा, त्याई, बेहड़ जस्वां, कलरूही, धुसाड़ा, अंदौरा अप्पर, कटौहड़ कलां व दियाड़ा पंचायत में चुनाव होगा.

बंगाणा की इन पंचायतों में होगा चुनाव

विकास खंड बंगाणा की सोहारी, थानाकलां, मोमन्यार, बोहरू, प्रोईयां कलां, ढियूंगली, बुधान, मुच्छाली, डोहगी, रायपुर, दोबड़, बैरियां, पिपलू, सुकडि़याल, अरलू खास व करमाली, विकास खंड गगरेट की बढे़ेड़ा राजपूतां, अभयपुर, मरवाड़ी, जोह, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, लोहारली, टटेहड़ा, कलोह, घनारी, भद्रकाली, कुनेरन, नंगल जरियालां व भंजाल लोअर पंचायत में चुनाव होगा.

हरोली की इन पंचायतों में होगा चुनाव

विकास खंड हरोली की नगनोली, लोअर पंजाबर, पंडोगा, घालूवाल, बालीवाल, सैंसोवाल, भदौड़ी, भदसाली हार, पोलियां बीत, छेत्रां, बीटन, ललड़ी, गोंदपुर बुल्ला व कुंगड़त जबकि विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बसाल अप्पर, बहडाला, देहलां लोअर, रामपुर, बसोली, भटोली, नंगड़ां, नारी, डंगोली, मजारा, सुनेहरां, अजनोली, बदोली, बडसाला, मैहतपुर, झलेड़ा, झम्बर, लमलेहड़ा, कुठार खुर्द, कोटला कलां अप्पर व उदयपुर में मतदान होगा.

राघव शर्मा ने बताया कि प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य की मतगणना मंगलवार शाम को ही कर दी जाएगी. इसके अलावा ब्लॉक समिति व जिला परिषद की मतों की गणना 22 जनवरी को होगी.

ऊना: जिला में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 जनवरी को मतदान किया जाएगा. इस दौरान 82 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा, इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.

जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने कहा कि द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 134 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 20 संवेदनशील और 10 अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण में कुल 1,23,198 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष 61,730 और 61,468 महिला मतदाता शामिल हैं.

विकास खंड अम्ब की इन पंचायतों में होगा चुनाव

विकास खंड अम्ब की ग्राम पंचायत धर्मशाल महंता खास, बधमाणा, नारी चिंतपूर्णी, डूहल बंगवाला, भगड़ा, अम्ब टिल्ला, सिद्ध चलेहड़, पोलियां पुरोहितां, कटौहड़ खुर्द, घेवट बेहड़, भैरा, त्याई, बेहड़ जस्वां, कलरूही, धुसाड़ा, अंदौरा अप्पर, कटौहड़ कलां व दियाड़ा पंचायत में चुनाव होगा.

बंगाणा की इन पंचायतों में होगा चुनाव

विकास खंड बंगाणा की सोहारी, थानाकलां, मोमन्यार, बोहरू, प्रोईयां कलां, ढियूंगली, बुधान, मुच्छाली, डोहगी, रायपुर, दोबड़, बैरियां, पिपलू, सुकडि़याल, अरलू खास व करमाली, विकास खंड गगरेट की बढे़ेड़ा राजपूतां, अभयपुर, मरवाड़ी, जोह, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, लोहारली, टटेहड़ा, कलोह, घनारी, भद्रकाली, कुनेरन, नंगल जरियालां व भंजाल लोअर पंचायत में चुनाव होगा.

हरोली की इन पंचायतों में होगा चुनाव

विकास खंड हरोली की नगनोली, लोअर पंजाबर, पंडोगा, घालूवाल, बालीवाल, सैंसोवाल, भदौड़ी, भदसाली हार, पोलियां बीत, छेत्रां, बीटन, ललड़ी, गोंदपुर बुल्ला व कुंगड़त जबकि विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बसाल अप्पर, बहडाला, देहलां लोअर, रामपुर, बसोली, भटोली, नंगड़ां, नारी, डंगोली, मजारा, सुनेहरां, अजनोली, बदोली, बडसाला, मैहतपुर, झलेड़ा, झम्बर, लमलेहड़ा, कुठार खुर्द, कोटला कलां अप्पर व उदयपुर में मतदान होगा.

राघव शर्मा ने बताया कि प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य की मतगणना मंगलवार शाम को ही कर दी जाएगी. इसके अलावा ब्लॉक समिति व जिला परिषद की मतों की गणना 22 जनवरी को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.