ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के अंब रोड पर 9 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को धर दबोचने का दावा किया है. पुलिस के हाथ इस मामले में कई अहम सुराग लगे हैं.
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि जांच में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. इनका अभी खुलासा नहीं किया जाएगा. पुलिस के हाथ बड़ी लीड लगी है. इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी. वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई बलेनो कार का नंबर भी फर्जी निकला है.
शराब कारोबारी के घर में लूट
गौरतलब है कि सोमवार सुबह करीब 8:15 बजे जिला मुख्यालय ऊना के अंब रोड पर स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में चार युवकों बंदूक के दम पर 9 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. वारदात के बाद उन्होंने कारोबारी के चालक पर चार राउंड फायर भी किए थे, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था. घटना के दौरान कारोबारी के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की थी और उसके ऑफिस में पड़े करीब 9 लाख रुपये के कैश को भी लूट लिया था.