ETV Bharat / state

ऊना में शराब कोरोबारी से लूट का मामला, 21 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली - una latest news

ऊना में 15 मार्च की सुबह हुई लाखों की लूट के मामले में 21 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस लुटेरों का पता लगाने में नाकाम रही है. वहीं, एएसपी ऊना विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सुराग शातिर लुटेरों के संबंध में लगे हैं, जल्द ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है.

police-did-not-find-any-clue-in-una-robbery-case
फोटो
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:27 PM IST

ऊनाः जिला मुख्यालय स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में 15 मार्च की सुबह हुई लाखों की लूट के मामले में अभी खाकी के हाथ खाली ही हैं. वारदात को करीब 21 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस लुटेरों का पता लगाने में नाकाम रही है.

ये था मामला

गौरतलब है कि 15 मार्च की सुबह को जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर बंदूक की नोक पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात को लेकर अभी भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. इस वारदात के दौरान 4 बंदूकधारी शातिर लुटेरों ने शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसकर बंदूक की नोक पर करीब 9 लाख रुपये लूट लिए थे, जबकि इस दौरान खुद शराब कारोबारी के साथ मारपीट करने के बाद लुटेरों ने कार्यालय के बाहर खड़े उसके ड्राइवर पर 4 राउंड फायरिंग भी की थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था. वारदात को 21 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों का पुलिस के हत्थे न चढ़ना लोगों में दहशत का सबब बनता जा रहा है.

वीडियो

जल्द ही आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार

एएसपी ऊना विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सुराग शातिर लुटेरों के बारे में लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस की विशेष टीमों का गठन कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया गया है. एएसपी ने जल्द ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे धकेलने का भी दावा किया है.

ये भी पढ़ें- निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

ऊनाः जिला मुख्यालय स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में 15 मार्च की सुबह हुई लाखों की लूट के मामले में अभी खाकी के हाथ खाली ही हैं. वारदात को करीब 21 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस लुटेरों का पता लगाने में नाकाम रही है.

ये था मामला

गौरतलब है कि 15 मार्च की सुबह को जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर बंदूक की नोक पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात को लेकर अभी भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. इस वारदात के दौरान 4 बंदूकधारी शातिर लुटेरों ने शराब कारोबारी के कार्यालय में घुसकर बंदूक की नोक पर करीब 9 लाख रुपये लूट लिए थे, जबकि इस दौरान खुद शराब कारोबारी के साथ मारपीट करने के बाद लुटेरों ने कार्यालय के बाहर खड़े उसके ड्राइवर पर 4 राउंड फायरिंग भी की थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था. वारदात को 21 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों का पुलिस के हत्थे न चढ़ना लोगों में दहशत का सबब बनता जा रहा है.

वीडियो

जल्द ही आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार

एएसपी ऊना विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सुराग शातिर लुटेरों के बारे में लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस की विशेष टीमों का गठन कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया गया है. एएसपी ने जल्द ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे धकेलने का भी दावा किया है.

ये भी पढ़ें- निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.