ऊना: पीजीआई चंडीगढ़ में अपना इलाज करवा रहे ऊना जिला के मरीजों को अब टेलीमेडिसन आईपीएच विश्राम गृह ऊना में मिलना शुरू हो गई है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है.
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 7876491951 फोन नंबर पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है. पंजीकरण के बाद मरीज को आने का समय बताया जाएगा. ऐसा सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए किया गया है.
यह टेलीमेडिसन की सुविधा केवल उन्हीं मरीजों के लिए है, जो पहले से ही अपना इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से करवा रहे हैं और लॉकडाउन की अवधि में फॉलो-अप के लिए चंडीगढ़ नहीं जा पा रहे हैं.
डीसी ऊना ने कहा कि पहले दिन लगभग 100 मरीज आईपीएच विश्राम गृह में टेलिमेडिसन लेने के लिए पहुंचे थे. इनमे से सिर्फ 50 को ही टेलीमेडिसन मिल पाई. बचे हुए मरीजों को इस हफ्ते में अलग-अलग दिन का समय दिया है.