ऊना: जिला ऊना में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा के दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी.
वीरेंद्र कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस द्वारा शुरू किए जाने वाले जनजागरण अभियान पर पलटवार किया. कंवर ने कहा कि अच्छा है कांग्रेस जनजागरण चलाएं क्योंकि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. कंवर ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा सरकार द्वारा दो साल में जनता के लिए अच्छे कामों का प्रचार करने में सहयोग की बात कही.
वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा द्वारा सीएए को लेकर की गई बयानबाजी पर भी जवाबी हमला किया है. कंवर ने कहा कि राजेंद्र राणा के अपने कोई विचार होते नहीं है और राणा ने पब्लिक रिलेशन का कोई व्यक्ति रखा है और उससे पूछकर रोज नए बयान लगाते रहते हैं. कंवर ने कहा कि राणा को अपनी हैसियत के हिसाब से बयानबाजी करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: इस दिन होगा राज्य स्तरीय दृष्टि बाधित क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, तैयारियां पूरी
वीरेंद्र ने कहा कि सीएए कानून हमारे पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगालादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों को उत्पीड़न से बचाना है. कंवर ने कहा कि पड़ोसी देश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदूस्तान में आकर बसते हैं, तो हमारा दायित्व बनता है कि मानवता के नाते उनको नागरिकता दी जाए.