ऊनाः पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला के बीहड़ू में जन समस्याएं सुनीं. कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया, तथा जिन समस्याओं का निपटारा नही हुआ उन्हें जल्द निपटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
इस दौरान लोगों ने घरवासड़ा-रायपुर सड़क बनाने की मांग उठाई. मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि घरवासड़ा-रायपुर सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण एक साल में किया जाएगा. उन्होंने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी विभाग को अधिकारियों को यह मामला देखने के निर्देश दिए.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड ने कुल 22 करोड़ रुपए की चार नई सड़कों को मंजूरी प्रदान की गई है. जिनमें 3.93 करोड़ रुपए की लागत से मलांगड़ गांव तक लगभग 5 किमी लंबा लिंक रोड वाया डुग्घार, घट्टी, पलाहटा, रक्कड़, कुशान ब्राह्मणा-तरखानां तथा भलेती भुगड़ियान डोहगी बनेगी. इसके अलावा 4.59 करोड़ रुपए की लागत से भट्टियां गांव तक लगभग पांच किमी सड़क वाया दोबड़ तथा कुशियाला बनेगी.
मंत्री ने बताया कि 9 करोड़ रुपए की लागत से 9 किमी लंबा लिंक रोड वर्षा शालिका से गैहरा गांव तक बनेगा, जो वाया कोठी बाबा गरीब नाथ मंदिर होगा. इसके अलावा जोगीपंगा को मदनपुर वाया लमलैहड़ी बदला जोड़ने के लिए 8 किमी लंबी सड़क का निर्माण लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से होगा. उन्होंने कहा कि नाबार्ड ने विधायक प्राथमिकता में इस सड़क के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है. वहीं इस दौरान मंत्री ने जरुरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी दी.