ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात के ग्रामीण विकास मंत्री आरसी फलदू के साथ मुलाकात की. दोनों मंत्रियों ने अपने-अपने राज्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की.
इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेशों में विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को भी एक दूसरे से साझा किया. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गुजरात के ग्रामीण विकास मंत्री को हिमाचल प्रदेश आने का न्यौता दिया.
इस पर आरसी फलदू ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगे.वह पहले भी काफी लंबा समय हिमाचल में बीता चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में समय व्यतीत करना उन्हें अच्छा लगता है. इससे पहले वीरेंद्र कंवर ने आर सी फलदू को हिमाचली टोपी भेंट कर सम्मानित किया.वहीं, गुजरात के ग्रामीण विकास मंत्री ने उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र दिया.
अध्ययन के लिए गुजरात दौरे पर गए ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर के साथ निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ललित जैन, उप निदेशक सतीश शर्मा, खंड विकास अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी शामिल हैं.