ETV Bharat / state

ऊना: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तैयारियां, ARO को दी गई ट्रेनिंग

ऊना में पंचायत चुनाव को लेकर एआरओ को ट्रेनिंग दी गई. एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. इस दौरान उन्हें नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले प्रपत्रों, हैंडबुक, रसीद बुक सहित चुनावी प्रक्रिया से संबंधित अन्य दस्तावेज भी प्रदान किए गए.

thumbnail
thumbnail
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:30 PM IST

ऊना: बीडीओ कार्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए तैनात सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नामांकन और मतगणना से संबंधित प्रकिया की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्हें नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले प्रपत्रों, हैंडबुक, रसीद बुक सहित चुनावी प्रक्रिया से संबंधित अन्य दस्तावेज भी प्रदान किए गए.

नामांकन प्रक्रिया के लिए सामग्री का किया वितरण

एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी. उम्मीदवार को नामांकन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और केवल दो व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति रहेगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा. नामांकन 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगा.

बीडीओ ऊना रहे मौजूद

कार्यक्रम में बीडीओ ऊना रमनवीर चौहान भी उपस्थित रहे. इस दौरान कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए कि वह राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के तहत की कार्रवाई को अमल में लाएं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पदयात्रा पहुंची बिलासपुर, रामलाल ठाकुर ने किया स्वागत

ऊना: बीडीओ कार्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए तैनात सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नामांकन और मतगणना से संबंधित प्रकिया की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्हें नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले प्रपत्रों, हैंडबुक, रसीद बुक सहित चुनावी प्रक्रिया से संबंधित अन्य दस्तावेज भी प्रदान किए गए.

नामांकन प्रक्रिया के लिए सामग्री का किया वितरण

एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशों के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी. उम्मीदवार को नामांकन के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और केवल दो व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति रहेगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा. नामांकन 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगा.

बीडीओ ऊना रहे मौजूद

कार्यक्रम में बीडीओ ऊना रमनवीर चौहान भी उपस्थित रहे. इस दौरान कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए कि वह राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के तहत की कार्रवाई को अमल में लाएं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की पदयात्रा पहुंची बिलासपुर, रामलाल ठाकुर ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.