ऊना: जिला के पहाड़ी क्षेत्र बनखंडी के पास ऊना-होशियारपुर मार्ग पर एक कार पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया.
एक की मौत, एक घायल
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोहपर को पंजाब के होशियारपुर की ओर से आ रही कार पंडोगा के पहाड़ी क्षेत्र बनखडी में अचानक चालक से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में लुधियाना के मॉडल टाउन निवासी कार चालक सुरेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठा यूपी के आजमगढ़ निवासी प्रेमनाथ घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया. मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी ऊना विनोद धीमान ने की है.
पढ़ें: नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद! कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस